कंपनी जो लोगों को दिलाती है जॉब,अब खुद ही निकालेगी 2200 कर्मचारी
Indeed Layoffs: जॉब लिस्टिंग पोर्टल इनडीड (Indeed) ने घोषणा की है कि वह लगभग 2,200 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी, जो उसके कुल कर्माचारियों का करीब 15 प्रतिशत है।
Indeed Layoffs: इनडीड लगभग 2,200 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी।
Indeed Layoffs: कंपनियों का कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का दौर जारी है। अभी तक हमने आईटी, मार्केटिंग और सेल्स जैसी ही कंपनियों के कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की खबरें सुनी थी। लेकिन अब एक ऐसी कंपनी लोगों को नौकरी से निकाल रही है जो खुद बेरोजगारी से जुझ रहे लोगों को नौकरी दिलाने में मदद करती है। आप सही सुन रहे हैं दरअसल जॉब लिस्टिंग पोर्टल इनडीड (Indeed) ने घोषणा की है कि वह लगभग 2,200 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी, जो उसके कुल कर्माचारियों का करीब 15 प्रतिशत है।
इनडीड (Indeed) पर इससे पड़ा असर
हालांकि कंपनी ने नौकरी में कटौती करने का निर्णय ढेर सारी कंपनियों के कर्मचारियों को बाहर निकालने के बाद आया है। अब कई कंपनियों में वैकेंसी निकालने का काम ठंडे बस्ते में चला गया है। जिसका असर इनडीड पर पड़ रहा है। दरअसल इनडीड (Indeed) एक जॉब सर्च प्लेटफॉर्म है जो लोगों को जॉब खोजने में मदद करता है। वे जॉब सर्च, रिज्यूमे, कंपनी रिव्यू और अन्य चीजों के लिए टूल भी मुहैया करती है।
CEO क्रिस हायम्स ने कही ये बात
इनडीड के CEO क्रिस हायम्स (Chris Hyams) ने अपने कर्मचारियों को लेटर लिखकर छंटनी के पीछे के कारणों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा, "एक कंपनी का नेतृत्व करना जिसका मिशन लोगों को नौकरी पाने में मदद करना है, हर दिन मैं सोचता हूं कि किसी व्यक्ति के जीवन में नौकरी कितनी जरूरी है। नौकरी खोना आर्थिक और भावनात्मक रूप से रूप से बहुत कठिन है। जो लोग नौकरी छोड़ रहे हैं उनके लिए, हम आप में से प्रत्येक के लिए जितना संभव होगा उतना समर्थन करने पर काम किया जा रहा है।" हायम्स ने इस बात पर प्रकाश डाला कि नौकरी में कटौती लगभग हर टीम, काम, स्तर और क्षेत्र में इनडीड और इंडिड फ्लेक्स में होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Bank Holiday Today: क्या आज शनिवार 4 जनवरी 2025 को बैंक खुले हैं या बंद? देखें छुट्टियों की लिस्ट
Gold-Silver Price Today 4 January 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी का रेट, जानें अपने शहर का भाव
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 720 तो निफ्टी 184 अंक फिसला
India Forex Reserve: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी, 4.11 अरब डॉलर घटकर 640.28 अरब डॉलर पर
Gold-Silver Price Today 3 January 2025: सोना-चांदी ने दिखाया अपना रंग, हुआ इतना महंगा, जानें अपने शहर का भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited