Indegene IPO: IPO खुलने से पहले ही 170 रु पहुंचा इंडीजीन का GMP, 6 मई से मिलेगा पैसा लगाने का मौका

Indegene IPO GMP: आईपीओ वॉच के अनुसार इंडीजीन का जीएमपी 170 रु है। यदि इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 452 रु भी तय होता है तो निवेशकों को मौजूदा जीएमपी के आधार पर लिस्टिंग पर एक शेयर पर 170 रु (निवेश राशि पर 37.61 फीसदी) का फायदा हो सकता है।

170 रु पहुंचा इंडीजीन का GMP

मुख्य बातें
  • 6 मई को खुलेगा इंडीजीन का आईपीओ
  • 170 रु पहुंच चुका है GMP
  • 430-452 रु है प्राइस बैंड

Indegene IPO GMP: अगले कारोबारी हफ्ते में जो आईपीओ खुलेंगे, उनमें इंडीजीन (Indegene IPO) का पब्लिक इश्यू भी शामिल है। इंडीजीन का आईपीओ 6 मई को खुलकर 8 मई को बंद हुआ था। वहीं आईपीओ के बाद शेयर की लिस्टिंग 13 मई को होगी। इसके पब्लिक इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 430-452 रु है। खुलने से पहले ही ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) के कारण इंडीजीन का आईपीओ चर्चा में है। इसका जीएमपी काफी हाई पहुंच गया है। आगे जानिए कितना है इंडीजीन का जीएमपी।

ये भी पढ़ें -

कितना है जीएमपी

आईपीओ वॉच के अनुसार इंडीजीन का जीएमपी 170 रु है। यदि इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 452 रु भी तय होता है तो निवेशकों को मौजूदा जीएमपी के आधार पर लिस्टिंग पर एक शेयर पर 170 रु (निवेश राशि पर 37.61 फीसदी) का फायदा हो सकता है।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed