Indegene Listing: इंडिजीन की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत, 46 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

Indegene Listing: इंडिजीन के शेयर की स्टॉक एक्सचेंजों पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। सोमवार 13 मई को कंपनी का शेयर बीएसई पर 207.7 रु या करीब 46 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है।

इंडीजीन की शानदार लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • इंडिजीन की धमाकेदार शुरुआत
  • 46 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
  • निवेशक कर रहे मुनाफावसूली

Indegene Listing: इंडिजीन के शेयर की स्टॉक एक्सचेंजों पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। सोमवार 13 मई को कंपनी का शेयर बीएसई पर 207.7 रु या करीब 46 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है। वहीं एनएसई पर कंपनी का शेयर 44.91 फीसदी प्रीमियम के साथ 655 रु पर लिस्ट हुआ। आईपीओ में इसका फाइनल प्राइस 452 रु तय हुआ। हालांकि शानदार लिस्टिंग के बाद स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट के बीच इंडिजीन का शेयर भी गिर गया। ये अपने लिस्टिंग प्राइस से 16 फीसदी से अधिक नीचे फिसल गया है। करीब साढ़े 10 बजे बीएसई पर कंपनी का शेयर लिस्टिंग प्राइस (659.70 रु) से 106.70 रु या 16.17 फीसदी की गिरावट के साथ 553 रु पर है। हालांकि अभी भी ये आईपीओ प्राइस (452 रु) से 101 रु या 22.35 फीसदी ऊपर है।

ये भी पढ़ें -

कैसा रहा आईपीओ

तीन दिन खुले इंडिजीन के आईपीओ को 69.91 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी 1,841.76 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू लाई थी। निवेशकों ने आईपीओ में रखे गए 2.88 करोड़ शेयरों के मुकाबले 201.81 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन किया।

End Of Feed