2025 में तेजी से उभरेगा भारतीय मार्केट, गोल्डमैन सैक्स का दावा

India Among Top Emerging Markets In 2025: रिपोर्ट में कहा गया है कि हमारे अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2025 और 2030 के बीच औसतन 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। गोल्डमैन सैक्स को उम्मीद है कि भारत में हेडलाइन मुद्रास्फीति 2025 कैलेंडर वर्ष में सालाना आधार पर औसतन 4.2 प्रतिशत होगी

share market (Image Source: iStockphoto)

India Among Top Emerging Markets In 2025: अमेरिकन मल्टीनेशनल इंवेस्टमेंट बैंक और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी 'गोल्डमैन सैक्स' ने अनुमान लगाया है कि भारत 2025 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उभरते बाजारों में से एक होगा। व्यापार की शर्तों में सुधार आधारित देश की मजबूत आर्थिक स्थिरता, प्रभावी मुद्रास्फीति का लक्ष्य और विश्वसनीय डॉमेस्टिक रिस्क कैपिटल जैसे कारकों की वजह से भारत अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा।

ग्लोबल इंवेस्टमेंट बैंक ने अगले 4-5 वर्षों में सालाना 18-20 प्रतिशत की आय वृद्धि का अनुमान लगाया है, जो उभरते निजी पूंजीगत व्यय चक्र, कॉर्पोरेट बैलेंस शीट री-लीवरेजिंग की वजह से देखा जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन कारकों ने उभरते बाजारों में भारत के बीटा को लगभग 0.4 तक कम कर दिया है, जो इसके प्रीमियम वैल्यूएशन गुणकों को सही ठहराता है।

End Of Feed