भारत ने सेब के आयात पर लगाया प्रतिबंध,अमेरिका-दक्षिण अफ्रीका-फ्रांस सहित कई देशों को झटका

India Ban Apple Import: सरकार की अधिसूचना के अनुसार, अगर सीआईएफ (लागत, बीमा, माल ढुलाई) आयात कीमत 50 रुपये किलो से कम है तो सेब के आयात पर पाबंदी होगी।न्यूनतम आयात मूल्य की शर्त भूटान से होने वाले आयात पर लागू नहीं होगी।

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के किसानों को मिलेगा बूस्ट

India Ban Apple Import less than 50 rupees per kg:केंद्र सरकार ने सेब (Apple) के आयात पर सख्ती कर दी है। अब 50 रुपये प्रति किलो से कम कीमत वाले सेब के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस फैसले का फायदा देश के किसानों को मिलेगा। खास तौर से हिमाचल और जम्मू और कश्मीर के सेब किसान इसका फायदा उठा सकेंगे। लंबे समय से किसान सेब के आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि बाहर से सेब मंगाने की वजह से घरेलू दाम प्रभावित होते हैं, जिसका नुकसान उन्हें होता है। सोमवार को किए गए इस फैसले का असर भूटान पर नहीं पड़ेगा। क्योंकि सरकार ने आयात का प्रतिबंध भूटान से आने वाले सेब पर नहीं लगाया है।

संबंधित खबरें

ऐसे लागू होगा फैसला

संबंधित खबरें

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा कि अगर सेब कीमत 50 रुपये किलो से अधिक है तो आयात की अनुमति होगी।अधिसूचना के अनुसार, अगर सीआईएफ (लागत, बीमा, माल ढुलाई) आयात कीमत 50 रुपये किलो से कम है तो सेब के आयात पर पाबंदी होगी।न्यूनतम आयात मूल्य की शर्त भूटान से होने वाले आयात पर लागू नहीं होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed