भारत ने सेब के आयात पर लगाया प्रतिबंध,अमेरिका-दक्षिण अफ्रीका-फ्रांस सहित कई देशों को झटका
India Ban Apple Import: सरकार की अधिसूचना के अनुसार, अगर सीआईएफ (लागत, बीमा, माल ढुलाई) आयात कीमत 50 रुपये किलो से कम है तो सेब के आयात पर पाबंदी होगी।न्यूनतम आयात मूल्य की शर्त भूटान से होने वाले आयात पर लागू नहीं होगी।
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के किसानों को मिलेगा बूस्ट
India Ban Apple Import less than 50 rupees per kg:केंद्र सरकार ने सेब (Apple) के आयात पर सख्ती कर दी है। अब 50 रुपये प्रति किलो से कम कीमत वाले सेब के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस फैसले का फायदा देश के किसानों को मिलेगा। खास तौर से हिमाचल और जम्मू और कश्मीर के सेब किसान इसका फायदा उठा सकेंगे। लंबे समय से किसान सेब के आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि बाहर से सेब मंगाने की वजह से घरेलू दाम प्रभावित होते हैं, जिसका नुकसान उन्हें होता है। सोमवार को किए गए इस फैसले का असर भूटान पर नहीं पड़ेगा। क्योंकि सरकार ने आयात का प्रतिबंध भूटान से आने वाले सेब पर नहीं लगाया है।
ऐसे लागू होगा फैसला
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा कि अगर सेब कीमत 50 रुपये किलो से अधिक है तो आयात की अनुमति होगी।अधिसूचना के अनुसार, अगर सीआईएफ (लागत, बीमा, माल ढुलाई) आयात कीमत 50 रुपये किलो से कम है तो सेब के आयात पर पाबंदी होगी।न्यूनतम आयात मूल्य की शर्त भूटान से होने वाले आयात पर लागू नहीं होगी।
इन देशों को लगेगा झटका
भारत प्रमुख रुप से अमेरिका, ईरान, ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान, फ्रांस, बेल्जियम, चिली, इटली, तुर्की, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पोलैंड से सेब आयात करता था। प्रतिबंध नहीं होने से दक्षिण अफ्रीका से आयात 2022-23 के अप्रैल-फरवरी में 84.8 प्रतिशत बढ़कर 1.85 करोड़ टन रहा।इसी प्रकार, पोलैंड से आयात इस दौरान 83.36 प्रतिशत बढ़कर 1.53 करोड़ टन रहा। हालांकि इस दौरान अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस और अफगानिस्तान से आयात में कमी आई। वित्त वर्ष साल 2022-23 में अप्रैल से फरवरी के दौरान 29.6 करोड़ डॉलर सेब का आयात किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited