India-Bangladesh Trade:भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार आंशिक रुप से बहाल, 8 अगस्त तक पूर्ण बहाल होने की उम्मीद

India-Bangladesh Trade: उत्तर-24 परगना जिले के भूमि बंदरगाह से बांग्लादेश को काला पत्थर, आंवला, मिर्च, हल्दी और गेहूं चोकर जैसी प्रमुख वस्तुएं निर्यात की जाती हैं।

इंडिया-बांग्लादेश के बीच व्यापार

India-Bangladesh Trade:बांग्लादेश में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पांच अगस्त से बंद पड़ा भारत-बांग्लादेश व्यापार पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थलीय बंदरगाहों के जरिये आंशिक रूप से बहाल हो गया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार के जल्द ही सामान्य होने की उम्मीद है। हिली, चांगराबांधा, महादीपुर, फुलबारी और गोजाडांगा के स्थलीय बंदरगाहों पर अधिकांशतः जल्द खराब होने वाले सामानों का व्यापार बहाल हो गया है।

8 अगस्त तक पूरी तरह से व्यापार होने की उम्मीद

बेनापोल सीएंडएफ स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव साजिदुर रहमान ने कहा कि दो स्थलीय बंदरगाहों के बीच बैठक हुई है। उम्मीद है कि कल तड़के छह बजे व्यापार बहाल हो जाएगा।बेनापोल पश्चिम बंगाल के उत्तर-24 परगना जिले में दक्षिण एशिया के सबसे बड़े भूमि बंदरगाह पेत्रपोल सीमा के बांग्लादेश की ओर स्थित है।बांग्लादेश में संकट के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थिति की समीक्षा करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक भी मंगलवार को पेत्रपोल में थे।

कैरीइंग एंड फॉरवर्डिंग एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी जॉयदेव सरकार ने कहा कि ट्रक तैयार हो रहे हैं और घोजादंगा के रास्ते बांग्लादेश की ओर कुछ माल की आवाजाही शुरू हो गई है। यह इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि घोजादंगा के दूसरी ओर पड़ोसी देश के भोमरा में स्थिति स्थिर बनी हुई है। उत्तर-24 परगना जिले के भूमि बंदरगाह से बांग्लादेश को काला पत्थर, आंवला, मिर्च, हल्दी और गेहूं चोकर जैसी प्रमुख वस्तुएं निर्यात की जाती हैं।एक अन्य कारोबारी ने बताया कि मालदा के महादीपुर में भी ट्रकों को माल निर्यात के लिए तैयार किया जा रहा है।

End Of Feed