भारत बना दुनिया का 5वां सबसे बड़ा शेयर बाजार, वैल्यूएशन हुई 3.31 लाख करोड़ डॉलर

भारत के घरेलू इक्विटी बाजारों में 28 मार्च से तेजी देखने को मिल रही है। देश में मैक्रोइकोनॉमिक स्थितियों में सुधार के बीच विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी है, जिसका भारतीय शेयर बाजार काफी अच्छा असर दिखा है।

भारतीय स्टॉक मार्केट की वैल्यू

मुख्य बातें
  • भारतीय शेयर बाजार बना दुनिया में 5वां सबसे बड़ा
  • भारतीय इक्विटी बाजार की वैल्यूएशन 3.31 लाख करोड़ डॉलर
  • मार्च से दिख रही है तेजी
Indian Stock Market Valuation : घरेलू इक्विटी मार्केट में हाल ही में आई तेजी के दम पर भारत ने दुनिया के पांचवें सबसे बड़े शेयर बाजार के रूप में अपनी पॉजिशन फिर से हासिल कर ली है। जनवरी में थोड़े समय के लिए फ्रांस इस मामले में भारत से आगे निकल गया था। मगर अब फिर से भारतीय शेयर बाजार ने पॉजिटिव परफॉर्मेंस के दम पर 5वीं रैंकिंग हासिल कर ली है। आगे जानिए और कौन-कौन से देश भारत से आगे हैं।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - ये हैं यंग और बेस्ट स्मॉल कैप फंड्स, सालाना बढ़ा रहे 24-30 फीसदी दौलत, निवेशकों की हो रही मौज
संबंधित खबरें

मार्च से आई तेजी

भारत के घरेलू इक्विटी बाजारों में 28 मार्च से तेजी देखने को मिल रही है। देश में मैक्रोइकोनॉमिक स्थितियों में सुधार के बीच विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी है, जिसका भारतीय शेयर बाजार काफी अच्छा असर दिखा है। सेंसेक्स और निफ्टी तब से करीब 10 फीसदी उछले हैं, जबकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप करीब 15 फीसदी चढ़े हैं। वहीं बीएसई बैंकेक्स भी करीब 13 फीसदी चढ़ा है।
संबंधित खबरें
End Of Feed