दुनिया के टॉप CEO भारत में करना चाहते हैं निवेश, चीन से बनाई दूरी; सर्वे में खुलासा

Global Operations Benchmarking Survey: हर कंपनी अपने ऑफिस या बिजनेस एक ऐसी जगह लगाना चाहती है जहां का व्यापार करना सरल हो और शांति हो। ऐसे में दुनिया की मल्टी नेशनल कपनियां चीन के विकल्प के बजाय भारत को अपना टॉप स्थान चुन रही हैं।

सीईओ भारत को अपना टॉप स्थान चुन रहे हैं।

Global Operations Benchmarking Survey: हर कंपनी अपने ऑफिस या बिजनेस एक ऐसी जगह लगाना चाहती है जहां का व्यापार करना सरल हो और शांति हो। ऐसे में दुनिया की मल्टी नेशनल कपनियां चीन के विकल्प के बजाय भारत को अपना टॉप स्थान चुन रही हैं। इस बात का खुलासा विदेशों में बी2बी फर्मों को लीड करने वाले 100 सीईओ के एक सर्वेक्षण में सामने आया है। जिसे ईटी ने रिपोर्ट किया है।
संबंधित खबरें
इसके मुताबिक सीईओ वियतनाम, थाईलैंड और अपने घरेलू देशों को भी संभावित विकल्प मानते हैं। कंपनियां चीन को विकल्प चुनने में पीछे हट रही हैं। जिसेक पीछे की वजह बढ़ती भू-राजनीतिक मुखरता, संदिग्ध व्यापार और बढ़ती श्रम लागत को बताया गया है। ऐसे में 88% सीईओ जिन्होंने रिसर्च फर्म IMA इंडिया के 2023 ग्लोबल ऑपरेशंस बेंचमार्किंग सर्वे में भाग लिया, ने चीन की बजाय भारत को अपने प्राथमिक विकल्प के रूप में चुना।
संबंधित खबरें
आईटी कंपनियां भारत की तरफ कर रही रुख
संबंधित खबरें
End Of Feed