Budget 2024: भारतीय इतिहास का सबसे छोटा और सबसे बड़ा बजट भाषण किसने और कब दिया
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 01 फरवरी 2024 को लगातार छठी बार बजट पेश करने वाली हैं। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने बजट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की वजह से ये एक अंतरिम बजट होगा। चुनाव के बाद, चुनी हुई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी।
ऐसे में, मौजूदा सरकार इस अंतरिम बजट में कोई बड़ा ऐलान नहीं करेगी। लोकसभा चुनाव के बाद चुनी हुई सरकार पूर्ण बजट पेश करते हुए बड़े ऐलान कर सकती है। भारत के केंद्रीय बजट अपने लंबे-लंबे बजट भाषणों के लिए जाना जाता हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बजट और उस वित्त मंत्री के बारे में बताएंगे, जिन्होंने भारतीय बजट के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा था। हम आपको एक ऐसे बजट के बारे में बता रहे हैं जो भारतीय इतिहास का सबसे छोटा बजट था।
सबसे छोटा बजट
दरअसल देश के इतिहास का सबसे छोटा बजट साल 1977 में पेश किया गया था। उस समय के तत्कालीन वित्त मंत्री हीरूभाई मुल्जीभाई पटेल का बजट भाषण महज 800 शब्दों का था। उस समय हीरूभाई मुलजीभाई पटेल का बजट भाषण कब शुरू हुआ और कब खत्म हुआ, किसी को मालूम भी नहीं चला था।
सबसे लंबा बजट भाषण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड है। केंद्रीय बजट 2020 पेश करते समय वह लगातार 2.42 घंटे तक बोलीं। दो पेज नहीं पढ़ने के कारण, उन्हें अस्वस्थ महसूस होने के कारण अपना भाषण छोटा करना पड़ा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited