ऑर्गेनिक फूड का बास्केट बन सकता है भारत, कृषि सेक्टर में बदलाव की जरुरत, स्वतंत्रता दिवस पर बोले पीएम मोदी

78th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में ऑर्गेनिक फूड की डिमांड बढ़ रही है भारत इसका बास्केट बन सकता है इसलिए कृषि सेक्टर में बदलाव की जरुरत है।

पीएम मोदी ने दिया खेती-किसानी मेंं बदलाव पर जोर

78th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में पिछले अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान उठाए गए कदमों और प्रमुख योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि दुनिया में ऑर्गेनिक फूड की डिमांड है इसलिए कृषि सेक्टर में बदलाव की जरुरत है। साथ ही कहा कि सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है।

मिट्टी की सेहत में गिरावट चिंता का विषय

पीएम मोदी ने कहा कि रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल से मिट्टी की सेहत में आ रही गिरावट पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम शुरू किए हैं और इस तरह की खेती के लिए बजट आवंटन भी बढ़ाया गया है।

कृषि सिस्टम में बदलाव की जरुरत

मोदी ने भरोसा जताया कि भारत दुनिया का जैविक खाद्यान्न उत्पादक बन सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी कृषि सिस्टम में बदलाव लाना बहुत जरूरी है। यह समय की मांग है।
End Of Feed