India-China Trade: भारत के आयात में बढ़ी चीन की हिस्सेदारी, टेलीकॉम और मशीनरी पर निर्भरता का दिखा असर

India Import From China: ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत की चाइनीज वस्तुओं पर निर्भरता, खासकर टेलीकॉम और मशीनरी जैसे सेक्टरों में, बढ़ी है।

भारत के आयात में बढ़ी चीन की हिस्सेदारी

मुख्य बातें
  • भारत के आयात में बढ़ा चीन का हिस्सा
  • कुल आयात में चीन की 30% हिस्सेदारी
  • टेलीकॉम और मशीनरी पर निर्भरता बढ़ी

India Import From China: भारत का चीन से आयात बढ़ा है। बीते 15 सालों में भारत के आयात में चीन की हिस्सेदारी 21 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो गई है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत की चाइनीज वस्तुओं पर निर्भरता, खासकर टेलीकॉम और मशीनरी जैसे सेक्टरों में, बढ़ी है। इन सेक्टरों में भारत की चीन के सामानों पर निर्भरता बढ़ने से ही देश के आयात में चीन की हिस्सेदारी बढ़ी है। इसका नतीजा ये हुआ है कि भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा बढ़ा है और 5 सालों में 387 अरब डॉलर से अधिक हो गया है।
ये भी पढ़ें -

कितना रहा आयात-निर्यात

2019 से 2024 तक, भारत का चीन को निर्यात लगभग 16 बिलियन डॉलर सालाना पर स्थिर रहा है, जबकि चीन से आयात 2018-19 में 70.3 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2023-24 में 101 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है। इसके नतीजे में व्यापार घाटा पाँच वर्षों में 387 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया।
End Of Feed