India-China Trade: भारत-चीन में तनातनी लेकिन बिजनेस पर नो इफेक्ट, ड्रैगन से आयात 13 फीसदी बढ़ा

India-China Trade: चीन वित्त वर्ष 2023-24 में 118.4 अरब डॉलर के व्यापार (निर्यात और आयात) के साथ अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार बनकर उभरा है।

चीन ने अमेरिका को पछाड़ा

India-China Trade:भारत-चीन की तनातनी के बीच, चीन से भारत का आयात जहां बढ़ गया है, वहीं भारत से चीन को निर्यात घट गया है। यानी चीन फायदे में हैं। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश का चीन को निर्यात जुलाई में 9.44 प्रतिशत घटकर 1.05 अरब डॉलर रहा जबकि आयात 13.05 प्रतिशत बढ़कर 10.28 अरब डॉलर पहुंच गया। जबकि अप्रैल-जुलाई के दौरान चीन को निर्यात 4.54 प्रतिशत घटकर 4.8 अरब डॉलर रहा जबकि आयात 9.66 प्रतिशत बढ़कर 35.85 अरब डॉलर रहा। इस तरह भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा 31.31 अरब डॉलर रहा।

चीन ने अमेरिका को पीछे छोड़ा
चीन से बढ़ते आयात पर वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय संघ सहित दुनिया का कोई भी देश चीन से अलग-थलग नहीं रह सकता है।उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और इसकी खपत भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर निर्यात या घरेलू खपत के अनुरूप आयात बढ़ रहा है तो मुझे नहीं लगता है कि इसे लेकर हमें चिंता करनी चाहिए।
End Of Feed