India-China एशिया की आर्थिक वृद्धि को देंगे 'रफ्तार'- ADB का अनुमान, पर खड़ी हो सकती है यह चुनौती

एशियाई विकास बैंक यानी एडीबी की यह रिपोर्ट तब आई है, जब मंगलवार को विश्व बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि भारत की जीडीपी वृद्धि 2023-24 में खपत में कमी आने की वजह से धीमी पड़कर 6.3 प्रतिशत पर आ सकती है। यह पहले के 6.6 प्रतिशत के अनुमान से कम है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

एशिया की आर्थिक वृद्धि को भारत और चीन रफ्तार देंगे। यह अनुमान एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की ओर से लगाया गया है। मंगलवार (चार अप्रैल, 2023) को जारी एडीबी की एक रिपोर्ट में कहा गया गया कि भारत में मजबूत मांग और चीन का कोरोना वायरस महामारी से निकलकर बाहर आना इस साल एशिया में मजबूत आर्थिक वृद्धि के कारक होंगे। एशिया इस साल और अगले साल 4.8 फीसदी की दर से बढ़ेगा, जो वर्ष 2022 के 4.2 प्रतिशत से ज्यादा है।
संबंधित खबरें
ताजा अनुमान में एडीबी की ओर से यह भी बताया गया कि इस साल मुद्रास्फीति में कमी आने के आसार हैं। यह 2024 में और भी कम होगी। हालांकि, संस्थान के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि तेल उत्पादक देशों की तरफ से उत्पादन में कमी के फैसले की वजह से तेल के दामों में तेजी आ सकती है, जिससे मुद्रास्फीति का दबाव और बढ़ेगा जो क्षेत्र के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed