India Economic Growth: अगले वित्त वर्ष में इस रफ्तार से बढ़ेगी देश की अर्थव्यवस्था, आर्थिक मामलों के सचिव ने किया दावा

India Economic Growth: भारतीय अर्थव्यवस्था 2020-21 में 5.8 प्रतिशत सिकुड़ने के बाद अगले वर्ष 9.1% की दर से बढ़ी थी। वर्ष 2022-23 में यह 7.2% रही और चालू वित्त वर्ष में इसके 7.3% होने का अनुमान है।

India Economic Growth: जारी रहेगी भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार

India Economic Growth: आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने शुक्रवार को कहा कि अंतरिम बजट में गैर-मुद्रास्फीतिकारी प्रस्तावों से अगले वित्त वर्ष में लगातार चौथे साल सात प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर हासिल करने में मदद मिलेगी। हालांकि सेठ ने बातचीत में भू-राजनीतिक तनाव से बाहरी जोखिम पैदा होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि अगले साल करीब सात प्रतिशत की वृद्धि दर काफी हद तक संभव है।

संबंधित खबरें

India Economic Growth: चालू वित्त वर्ष में 7.3 प्रतिशत होने का अनुमान

संबंधित खबरें

भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी-प्रभावित 2020-21 में 5.8 प्रतिशत सिकुड़ने के बाद अगले वर्ष 9.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी। वर्ष 2022-23 में यह 7.2 प्रतिशत रही और चालू वित्त वर्ष में इसके 7.3 प्रतिशत होने का अनुमान है। सेठ ने कहा कि हमने अगले वित्त वर्ष के लिए मौजूदा बाजार मूल्य पर 10.5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है। हमें लगता है कि यह अगले साल के लिए सामान्य वृद्धि दर का यथार्थवादी अनुमान है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और नीतियों, राजकोषीय रुख के साथ पूंजीगत व्यय पर भी जोर दिए जाने का बहुत अधिक गुणक प्रभाव होगा और रोजगार पैदा होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed