India-EFTA Agreement: भारत और यूरोपीय ग्रुप ईएफटीए के बीच हुआ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार !

India-EFTA Trade Agreement: भारत और चार देशों के यूरोपीय समूह ईएफटीए (EFTA) ने निवेश और वस्तुओं एवं सेवाओं के दोतरफा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए रविवार को एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए।

भारत-ईएफटीए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट

मुख्य बातें
  • भारत और ईएफटीए के बीच हुआ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट
  • यूरोपीय ग्रुप है ईएफटीओ
  • ईएफटीए भारत में करेगा 100 अरब डॉलर का निवेश
India-EFTA Trade Agreement: भारत और चार देशों के यूरोपीय समूह ईएफटीए (EFTA) ने निवेश और वस्तुओं एवं सेवाओं के दोतरफा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए रविवार को एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए। एफटीए के तहत ईएफटीए ने अगले 15 साल में भारत में 100 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एफटीए पर हस्ताक्षर को ऐतिहासिक पल करार देते हुए कहा कि यह भारत का ऐसे समूह के साथ पहला आधुनिक व्यापार करार है, जिसमें विकसित देश शामिल हैं। उन्होंने कहा कि किसी व्यापार करार में यह पहला मौका है, जब ईएफटीए ने अगले 15 साल में 100 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के सदस्य देशों में आइसलैंड, लीशटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं।
ये भी पढ़ें -

समझौते के हैं 14 एग्रीमेंट

समझौते में 14 अध्याय हैं। इनमें सामान का कारोबार, रूल्स ऑफ ऑरिजिन, बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर), सेवाओं में व्यापार, निवेश के बढ़ावा और सहयोग, सरकारी खरीद, व्यापार में तकनीकी बाधाएं और व्यापार सुविधा शामिल है।
End Of Feed