लगातार सातवें महीने निर्यात में गिरावट, सरकार का दावा-ग्लोबल लेवल पर सुधर रहा है मार्केट

India Export-Import And Trade Deficit: अगस्त में निर्यात में गिरावट दर्ज करने प्रमुख क्षेत्रों में चाय, कॉफी, चावल, मसाले, चमड़ा, रत्न एवं आभूषण, कपड़ा एवं पेट्रोलियम उत्पाद रहे हैं।हालांकि 30 प्रमुख क्षेत्रों में से 15 ने निर्यात में सकारात्मक वृद्धि दर्शायी है।

export-import

ग्लोबल मार्केट का असर

तस्वीर साभार : भाषा

India Export-Import And Trade Deficit:भारतीय निर्यात में गिरावट का सिलसिला जारी है। अगस्त में पेट्रोलियम और रत्न एवं आभूषण क्षेत्रों के लचर प्रदर्शन की वजह से 6.86 प्रतिशत घटकर 34.48 अरब डॉलर रह गया है। यह निर्यात आंकड़ों में गिरावट का लगातार सातवां महीना है। देश का आयात भी अगस्त में 5.23 प्रतिशत घटकर 58.64 अरब डॉलर पर रहा। इस तरह पिछले महीने देश का व्यापार घाटा 24.16 अरब डॉलर पर लगभग स्थिर रहा। हालांकि मासिक आधार पर यह बढ़ा है। इससे पिछले महीने में जुलाई में यह 20.67 अरब डॉलर था।चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त अवधि में देश का कुल निर्यात 11.9 प्रतिशत घटकर 172.95 अरब डॉलर पर आ गया। इस दौरान कुल आयात भी 12 प्रतिशत गिरकर 271.83 अरब डॉलर रहा।

सरकार का दावा कारोबार में सुधार के संकेत

शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 के पहले पांच महीनों में देश का कुल व्यापार घाटा 98.88 अरब डॉलर रह गया जो पिछले साल की समान अवधि में 112.85 अरब डॉलर रहा था।वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने इस बारे में संवाददाताओं से कहा कि व्यापार में कुछ सुधार हुए हैं और यह एक अच्छा संकेत है।उन्होंने कहा कि जुलाई के महीने तक व्यापारिक गतिविधियों में एक निराशा थी लेकिन अब तेजी के संकेत नजर आ रहे हैं। जुलाई में देश का निर्यात 15.88 प्रतिशत गिरा था।बर्थवाल ने कहा, "यह दिखाता है कि वैश्विक हालात सुधर रहे हैं। हमेशा ही चिंता का विषय रहने वाला व्यापार घाटा अब ठीक दिख रहा है। यह अर्थव्यवस्था के लिए सुकून देने वाली बात है।"

यूरोप में कर्ज महंगा होने का होगा असर

इसके साथ ही वाणिज्य सचिव ने यूरोप में बढ़ती ब्याज दरों को लेकर चिंता भी जताई। ब्याज दरें बढ़ने से इन देशों से आने वाली मांग घटी है जिसका असर भारतीय विनिर्माण एवं निर्यात पर पड़ा है।अगस्त में निर्यात में गिरावट दर्ज करने प्रमुख क्षेत्रों में चाय, कॉफी, चावल, मसाले, चमड़ा, रत्न एवं आभूषण, कपड़ा एवं पेट्रोलियम उत्पाद रहे हैं।हालांकि 30 प्रमुख क्षेत्रों में से 15 ने निर्यात में सकारात्मक वृद्धि दर्शायी है। लौह अयस्क, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, तिलहन, काजू, कालीन, इंजीनियरिंग, दवा एवं समुद्री उत्पादों का निर्यात पिछले महीने बढ़ा है।

तेल का आयात गिरा

आयात के मोर्चे पर अगस्त में तेल का आयात 23.76 प्रतिशत गिरकर 13.2 अरब डॉलर पर आ गया। अप्रैल-अगस्त में देश का कुल तेल आयात 23.33 प्रतिशत घटकर 68.3 अरब डॉलर रहा।पिछले महीने सोने का आयात 38.75 प्रतिशत बढ़कर 4.93 अरब डॉलर हो गया। वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में सोने का कुल आयात साल भर पहले की तुलना में 10.48 प्रतिशत बढ़कर 18.13 अरब डॉलर रहा।

आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का निर्यात 26.29 प्रतिशत बढ़कर 2.17 अरब डॉलर हो गया। यह पिछले पांच महीनों में 35.22 प्रतिशत बढ़कर 11.18 अरब डॉलर रहा।अगस्त में सेवाओं का निर्यात 26.39 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जो साल भर पहले 26.5 अरब डॉलर था। वहीं सेवाओं का आयात पिछले साल के 15.22 अरब डॉलर के मुकाबले 13.86 अरब डॉलर रहा।अप्रैल-अगस्त अवधि में निर्यात की गई सेवाओं का अनुमानित मूल्य 133.38 अरब डॉलर रहा जबकि साल भर पहले की समान अवधि में यह 126.85 अरब डॉलर था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited