Coal Exchange: देश का पहला कोयला एक्सचेंज जल्द, जानें क्या मिलेगा फायदा
Coal Exchange: कोयला मंत्रालय की 2024-25 की कार्ययोजना के अनुसार, देश में कोयला कारोबार के लिए एक्सचेंज की स्थापना से ऑनलाइन ट्रेडिंग मंच के माध्यम से कोयला बाजार खुल जाएगा।
कोयला एक्सचेंज
Coal Exchange:कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि देश का पहला कोयला एक्सचेंज जल्द ही गठित होने जा रहा है। इसके तहत खरीद-बिक्री का बाजार होने से विक्रेताओं और खरीदारों को कोयले की खरीद-बिक्री आसान हो जाएगी। कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कोयला एक्सचेंज के जल्द ही शुरू होने की संभावना है।मंत्री ने कहा कि कोयला एक्सचेंज स्थापित करने की योजना पर हाल ही में एक बैठक में चर्चा की गई।
कोयला की उपलब्धता होगी आसान
कोयला मंत्रालय की 2024-25 की कार्ययोजना के अनुसार, देश में कोयला कारोबार के लिए एक्सचेंज की स्थापना से ऑनलाइन ट्रेडिंग मंच के माध्यम से कोयला बाजार खुल जाएगा। साथ ही समाशोधन और निपटान तंत्र भी खुल जाएगा और बाजार में इस ईंधन की उपलब्धता आसान हो जाएगी।इसमें कहा गया है कि देश में कोयला एक्सचेंज गठित करने के लिए मंत्रिमंडल के लिए मसौदा नोट अंतर-मंत्रालयी परामर्श के लिए जारी किया गया था। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति के लिए अंतिम नोट को कोयला मंत्री ने मंजूरी दे दी है।कोयला एक्सचेंज कोयला नियंत्रक संगठन की देखरेख में काम करेगा।मंत्री ने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भारत कोकिंग कोयला रूस से आयात करेगा।
दसवें दौर की नीलामी
जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एसीसी लिमिटेड, एनएमडीसी लिमिटेड, एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) समेत 31 कंपनियों ने वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के दसवें दौर के लिए बोलियां जमा की हैं कोयला मंत्रालय ने सोमवार को बयान में कहा कि इस दौर की नीलामी प्रक्रिया में कुल 31 कंपनियों ने अपनी बोलियां जमा की हैं।वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के तहत पहली बार 10 से अधिक नई कंपनियों ने भाग लिया है।वाणिज्यिक खदान नीलामी के दसवें दौर में जून में कुल 67 कोयला ब्लॉक बिक्री के लिए रखे गए थे। सरकार को 67 कोयला खदानों के लिए 44 बोलियां मिली हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited