Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार ने फिर बनाया ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड, RBI ने इन 2 कंपनियों के दिया झटका

Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार 2.98 अरब डॉलर से अधिक बढ़कर 648.56 अरब डॉलर के नये ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इस दौरान गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा है। गोल्ड रिजर्व 2.39 अरब डॉलर बढ़कर 54.56 अरब डॉलर हो गया।

विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड लेवल पर

Forex Reserve:देश के विदेशी मुद्रा भंडार ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया है। पांच अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.98 अरब डॉलर से अधिक बढ़कर 648.56 अरब डॉलर के नये ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचा। ।पिछले कारोबारी सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.95 अरब डॉलर बढ़कर 645.58 अरब डॉलर हो गया था जो उस समय तक का ऑलटाइम हाई था।इससे पहले, सितंबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 642.45 अरब डॉलर के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा था। इस दौरान गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा है। गोल्ड रिजर्व 2.39 अरब डॉलर बढ़कर 54.56 अरब डॉलर हो गया।

कैसे बना ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, पांच अप्रैल को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 54.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 571.17 अरब डॉलर हो गईं। इसी तरह समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा भी 90 लाख डॉलर बढ़कर 4.669 अरब डॉलर हो गयी। और विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.17 अरब डॉलर हो गया। वहीं गोल्ड रिजर्व का मूल्य 2.39 अरब डॉलर बढ़कर 54.56 अरब डॉलर हो गया। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।

इन दो कंपनियों को झटका

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थापना के लिए 'द्वार क्षेत्रीय ग्रामीण फाइनेंशियल सर्विसेज' समेत दो आवेदकों के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया है।इससे पहले केंद्रीय बैंक ने जुलाई, 2023 में भी तीन आवेदन खारिज किए थे। रिजर्व बैंक ने कहा कि इन आवेदनों के मूल्यांकन में आवेदकों- द्वार क्षेत्रीय ग्रामीण फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को स्माल फाइनेंस बैंक स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने के उपयुक्त नहीं पाया गया।अब भी दो आवेदन आरबीआई के पास विचाराधीन हैं और वह आवेदनों की जांच के बाद कोई फैसला करेगा।बीते साल जुलाई में आरबीआई ने अखिल कुमार गुप्ता, कॉस्मिया फाइनेंशियल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और वेस्ट एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के आवेदन खारिज कर दिए थे।दिशानिर्देशों के अनुसार वहीं स्माल फाइनेंस बैंक की स्थापना के लिए न्यूनतम चुकता पूंजी 200 करोड़ रुपये होनी चाहिए।

End Of Feed