भारत ने 2023-24 में अभी तक दिए रिकॉर्ड 41010 पेटेंट, यंग जनरेशन जमकर कर रही आवेदन
Patent In India: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा है कि भारतीय पेटेंट कार्यालय ने चालू वित्त वर्ष में 15 नवंबर तक सबसे अधिक 41,010 पेटेंट दिए हैं।
रिकॉर्ड पेटेंट दिए गए
- भारत ने 2023-24 में दिए रिकॉर्ड पेटेंट
- इस वित्त वर्ष अब तक दिए 41010 पेटेंट
- यंग जनरेशन कर रही अप्लाई
युवाओं की तारीफ
प्रधानमंत्री ने हाल ही में कहा था कि भारत में पेटेंट आवेदनों में वृद्धि यहां के युवाओं के बढ़ते इनोवेटिव उत्साह को दिखाती है। यह भविष्य के लिए एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है। World Intellectual Property Organization की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले भारतीयों द्वारा पेटेंट आवेदनों में 31.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
जलवायु के मामले में इनोवेशन
वहीं एक कार्यक्रम में पीयूष गोयल ने वैश्विक समुदाय के तौर पर विश्व नेताओं से ऐसे भविष्य के निर्माण के लिए हाथ मिलाने का आह्वान किया जहां जलवायु पर कार्रवाई बोझ नहीं बल्कि इनोवेशन और ग्रोथ का अवसर हो।
सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के शिखर सम्मेलन में गोयल ने तय समयसीमा से नौ साल पहले 175 गीगावाट के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य को हासिल करने की भारत की उपलब्धि पर प्रकाश डाला।
पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार उन्होंने वैश्विक समुदाय के तौर पर विश्व नेताओं से ऐसे भविष्य के निर्माण के लिए हाथ मिलाने का आह्वान किया, जहां स्थिरता कोई दूर की आकांक्षा नहीं बल्कि जीवन का एक तरीका हो और जहां जलवायु कार्रवाई बोझ नहीं बल्कि नवोन्मेषण व वृद्धि का अवसर हो। गोयल ने पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट (पीजीआईआई) के इन्वेस्टर फोरम में भी हिस्सा लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited