GBS 2025 में बोले पीएम मोदी, तीसरे टर्म में नई स्पीड से आगे बढ़ रहा है भारत, जानें भाषण की मुख्य बातें

Global Business Summit 2025: टाइम्स ग्रुप के ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि कैसे उनके तीसरे टर्म में भारत नई स्पीड से आगे बढ़ रहा है। यहां पढ़ें भाषण की मुख्य बातें।

Global Business Summit 2025, GBS 2025, Global Business Summit, ET Now GBS 2025, ET Now GBS, PM Narendra Modi, PM Modi, PM Modi speech

Global Business Summit 2025 में पीएम मोदी

Global Business Summit 2025: टाइम्स ग्रुप के ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि पिछले समिट में मैंने कहा था तीसरी टर्म भारत नई स्पीड से काम करेगा। आज यह दिख रही है। पूरा देश समर्थन दे रहा है। नई सरकार बनने के बाद राज्यों में भी बीजेपी-एनडीए को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। ओडिशा, हरियाणा के बाद दिल्ली के लोगों ने भरपूर समर्थन दिया है। इससे पता चलता है देश लोग किस तरह से हमारे काम को पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा...

GBS 2025: पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें

  • पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के बड़े देश और मंच भारत को लेकर जिस विश्वास से भरे हुए हैं, वो पहले कभी नहीं था।
  • ये पेरिस में AI Action Summit के दौरान हुई चर्चा में भी देखने को मिला है। आज भारत Global Future से जुड़े विमर्श के centre में है, उसको lead भी कर रहा है।
  • देश तो पहले भी चल रहा था। कांग्रेस का speed of development और कांग्रेस का speed of corruption... अगर वही जारी रहता तो क्या होता... देश का एक अहम time period बर्बाद हो जाता।
  • 2014 में तो कांग्रेस सरकार ये लक्ष्य लेकर चल रही थी कि वर्ष 2044 तक भारत को 11वीं से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाएंगे।
  • विकसित भारत का speed of development क्या होता है, वो भी आप देख रहे हैं। सिर्फ एक दशक में भारत, Top five इकोनॉमी में आ गया।
  • अब अगले कुछ सालों में ही आप भारत को दुनिया की third largest economy बनते देखेंगे।
  • ये बारीकियां पहले की सरकारों को पता ही नहीं थीं। ऐसे अप्रोच से न देश चला करते हैं और न ही देश बना करते हैं, इसलिए हमने 'स्वामित्व योजना' की शुरूआत की।
  • स्वामित्व योजना के तहत, देश के तीन लाख से अधिक गांवों का ड्रोन सर्वे किया गया। सवा दो करोड़ से अधिक लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड दिए गए।
  • स्वामित्व योजना के कारण, देश के ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 100 लाख करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी Value अनलॉक हुई है।
  • UN की एक स्टडी के अनुसार, किसी देश के लोगों के पास प्रॉपर्टी राइट्स का न होना, एक बहुत बड़ा चैलेंज माना गया है।
  • दुनिया के अनेक देशों में करोड़ों लोगों के पास प्रॉपर्टी के कानूनी दस्तावेज नहीं हैं। जबकि लोगों के पास प्रॉपर्टी राइट्स होने से गरीबी कम करने में मदद मिलती है।
  • मिशन मोड पर कैंप लगाकर सरकार की flagship योजनाओं को यहां लागू किया।
  • आज इनमें से कई Aspirational District देश के inspirational District बन चुके हैं।
  • हमने इस अप्रोच को बदला और ऐसे 100 से ज्यादा जिलों को Aspirational Districts घोषित किया। हमने देश के युवा अफसरों को भेजना शुरू किया।
  • Micro Level पर Governance को सुधारने का प्रयास किया। हमने उन Indicators पर काम किया, जिसमें ये सबसे पीछे थे।
  • आजादी के बाद, हमारे देश में अनेकों ऐसे जिले थे, जहां सरकारें विकास नहीं पहुंचा पाईं। ये उनके Governance की कमी थी।
  • इन जिलों पर Backward district का लेवल लगाकर उनके हाल पर छोड़ दिया गया।
  • बीते दशक में हमने Fear of business को ease of doing business में बदला है।
  • GST के कारण, देश में जो Single Large Market की व्यवस्था बनी है, उससे भी industry को बहुत फायदा मिल रहा है।
  • बीते दशक में Infrastructure में भी अभूतपूर्व विकास हुआ है। इससे देश में Logistics Cost घट रही है, Efficiency बढ़ रही है।
  • विकसित भारत की यात्रा में हमारी सरकार, Private Sector को बहुत अहम सहभागी मानती है।
  • सरकार ने बहुत सारे नए Sectors को Private Sector के लिए खोल दिया है, जैसे- स्पेस सेक्टर।
  • आज बहुत सारे नौजवान, बहुत सारे Startups स्पेस सेक्टर में योगदान दे रहे हैं।
  • मिडिल क्लास को सपोर्ट करने के लिए हमने जीरो टैक्स की सीमा को ₹7 लाख से बढ़ाकर ₹12 लाख किया है। इस फैसले से पूरा मिडिल क्लास मजबूत होगा।

तेजी से हो रहे आर्थिक बदलावों और डिजिटल परिवर्तन के दौर में टाइम्स ग्रुप का ET NOW ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 बिजनेस और पॉलिसी के भविष्य पर पावरफुल बातचीत को आगे बढ़ा रहा है। इस ऐतिहासिक सभा ने वैश्विक विकास के अगले चरण को आकार देने के लिए दूरदर्शी नेताओं, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों को एक साथ लाया है। 'Evolve, Emerge, Expand' थीम के तहत ET NOW ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 शिखर सम्मेलन 15-16 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में हो रहा है, यह सिर्फ एक उच्चस्तरीय सभा से कहीं ज्यादा है। यह एक ऐसी दुनिया में लचीलेपन, इनोवेशन और रणनीतिक विकास का प्रमाण है जो लगातार खुद को फिर से परिभाषित कर रही है। वैश्विक सीईओ, नीति निर्माताओं और अग्रणी विचारकों की उपस्थिति में, चर्चाएं बिजनेस परिवर्तन, नीतिगत बदलावों और भविष्य आकार देने वाली आर्थिक शक्तियों पर गहन चर्चा करती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited