BYD का ईवी के लिए करना चाहती है 1 अरब डॉलर का निवेश, लेकिन भारत को इस बात से है दिक्कत

BYD Chinese EV Maker: चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी BYD के भारत में प्लांट स्थापित करने और 1 अरब डॉलर निवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलना मुश्किल दिख रहा है।

BYD भारत में प्लांट स्थापित करने की तैयारी में

BYD Chinese EV Maker: चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी BYD के भारत में प्लांट स्थापित करने और 1 अरब डॉलर निवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलना मुश्किल दिख रहा है। रिपोर्ट के अनुसार भारत सुरक्षा चिंताओं के कारण चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD को देश में प्लांट लगाने की अनुमति देने का इच्छुक नहीं है। कथित तौर पर BYD ने एक स्थानीय कंपनी के साथ साझेदारी में भारत में इलेक्ट्रिक कार और बैटरी बनाने के लिए 1 अरब डॉलर का निवेश प्रस्ताव पेश किया है।

संबंधित खबरें

सुरक्षा को देखते लिया जा रहा ये फैसला

संबंधित खबरें

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा संबंधी चिंताओं को देखते हुए विदेशी कंपनियों को भारतीय बाजार से बाहर रखने के सरकार के रुख के मद्देनजर चीनी कंपनियों के प्रवेश को लेकर गृह और विदेश मंत्रालय में बेचैनी है। विदेशी कंपनियों के भारत में कदम रखने के लिए स्थानीय कंपनियों के साथ करार करना होता है। कुछ मामलों में ऐसा देखा गया है कि स्थानीय कंपनियां डमी की तरह काम करती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed