चीन को पछाड़ कर भारत निकला आगे, बना निवेश के लिए सबसे ज्यादा आकर्षक इमर्जिंग मार्केट

India Become Most Attractive Emerging Market: भारत को अपने सुधरी हुई कारोबारी एवं राजनीतिक स्थिरता, अनुकूल डेमोग्राफिक्स, रेगुलेटरी इनिशिएटिव्स और सरकारी निवेशकों के लिए दोस्ताना माहौल बनने से तेजी से सकारात्मक रूप में देखा जाने लगा है।

भारत बना सबसे आकर्षक उभरता बाजार

मुख्य बातें
  • भारत निकला चीन से आगे
  • बना निवेश के लिए सबसे अधिक आकर्षक इमर्जिंग मार्केट
  • कई तरीकों से मिल रहा फायदा
India Become Most Attractive Emerging Market: भारत ने निवेश के लिहाज से सर्वाधिक आकर्षक उभरते बाजार (Most Attractive Emerging Market) के तौर पर चीन को पीछे छोड़ दिया है। दुनिया भर के प्रमुख केंद्रीय बैंकों और सरकारी संपत्ति कोष (Sovereign Wealth Funds) के एक सर्वे में यह नतीजा सामने आया है।
संबंधित खबरें
वैश्विक निवेश मैनेजमेंट फर्म 'इन्वेस्को' (Invesco) की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि 21,000 अरब डॉलर की संपत्ति रखने वाले 57 केंद्रीय बैंकों और 85 सरकारी संपत्ति कोष के एक सर्वे में सबसे अधिक आकर्षक उभरते बाजार के रूप में चीन के बजाय भारत को चुना गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed