India Overtakes Hong Kong: भारत बना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट, हांगकांग छूटा पीछे

India Overtakes Hong Kong: भारत का शेयर बाजार पहली बार वैश्विक स्तर पर चौथे सबसे बड़े इक्विटी बाजार के रूप में हांगकांग से आगे निकल गया है। भारत का शेयर मार्केट कैप 5 दिसंबर को पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया था।

भारत बना चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार।

India Overtakes Hong Kong: भारत ने हांगकांग को पछाड़कर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है। यह भारतीय बाजार को लेकर एक बड़ी खबर है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय एक्सचेंजों पर लिस्टेड शेयरों की टोटल वैल्यू सोमवार तक 4.33 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जबकि हांगकांग के स्टॉक मार्केट की वैल्यू 4.29 ट्रिलियन डॉलर पर थी।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का शेयर बाजार पहली बार वैश्विक स्तर पर चौथे सबसे बड़े इक्विटी बाजार के रूप में हांगकांग से आगे निकल गया है। भारत का शेयर मार्केट कैप 5 दिसंबर को पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर (4 लाख करोड़ डॉलर) को पार कर गया था। भारतीय शेयर बाजार में तेजी से बढ़ते रिटेल इन्वेस्टर बेस, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) से लगातार फंड इनफ्लो, मजबूत कॉर्पोरेट आय और घरेलू व्यापक आर्थिक बुनियादी चीजों की बढ़त के कारण मजबूती आई है।

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें

Follow Us:
End Of Feed