IPPB: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने शुरू की विदेशों से मनी ट्रांसफर सर्विस की शुरुआत, नहीं देना होगा कोई चार्ज

IPPB Remittance Service: डाक विभाग के तहत संचालित भुगतान बैंक आईपीपीबी के टॉप ऑफिसर ने कहा कि इस सर्विस के माध्यम से धन पाने वालों के पास अपनी पसंद के आधार पर पूरा धन या आंशिक राशि निकालने का विकल्प होगा।

आईपीपीबी धन प्रेषण सर्विस

मुख्य बातें
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने शुरू की नई सर्विस
  • विदेशों से मनी ट्रांसफर सर्विस शुरू
  • नहीं लगेगा कोई चार्ज

IPPB Remittance Service: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने यूरोनेट के रिया मनी ट्रांसफर के साथ साझेदारी में विदेशों से भारत में धनप्रेषण (Remittance) या विदेशों से भारत में पैसा भेजने की सुविधा को शुरू कर दिया है। आईपीपीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईपीपीबी के एमडी और सीईओ आर विश्वेश्वरन ने कहा कि विदेश से धन प्राप्त करने वाले व्यक्ति को खाते में राशि आने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा और केवल प्रेषक (पैसा भेजने वाला) को ही रिया मनी को धनप्रेषण शुल्क (Remittance Charge) देना होगा।

ये भी पढ़ें -

क्या है नई सुविधा का मकसद

विश्वेशरन ने कहा है कि हमारा उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं से वंचित और कम बैंकिंग सेवाओं के दायरे में शामिल लोगों की अड़चनों को दूर करना है। हम अब रिया मनी ट्रांसफर के साथ साझेदारी में 25,000 स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय धनप्रेषण सेवा (International Remittance Service) शुरू कर रहे हैं। इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 1.65 लाख से अधिक स्थानों वाले हमारे पूरे नेटवर्क को शामिल कर लिया जाएगा।

End Of Feed