ये हैं शाहजहां-औरगंजेब के दौर के धन्ना सेठ, कोई दुनिया का सबसे अमीर तो कोई बादशाह को देता था लोन

India Richest Businessmen in The History:सूरत के कारोबारी विरजी वोरा दुनिया के सबसे रईस ट्रेडर कहलाते थे। 17 वीं शताब्दी के मध्य में विरजी वोरा का दुनिया भर में डंका बजता था। ऐसा कहा जाता है कि दक्कन की राजनीति में फंसने पर औरंगजेब की वित्तीय स्थिति डांवाडोल हो गई थी। तो उसने सूरत के कारोबारियों से ब्याज मुक्त कर्ज मांगा था।

ये कारोबारी मुगलों को देते थे उधार

India Richest Businessmen In the Period of Mughal Empire:मुगलों का दौर भारतीय इकोनॉमी के लिहाज से गोल्डेन दौर के रुप में माना जाता है। एक तरफ शाहजहां के दौर में दुनिया की जीडीपी में भारत की 25 फीसदी हिस्सेदारी थी, तो उस दौर में कई ऐसे कारोबारी थे आज के दौर के एलन मस्क, मुकेश अंबानी का रूतबा हासिल रखते थे। इन धन्ना सेठों का आलम यह था कि यह अंग्रेजों और मुगल बादशाहों, शहजादों को भी कर्ज दिया करते थे। इनका रुतबा ऐसा था कि एक को तो जगत सेठ तक कहा जाने लगा। वहीं सूरत के एक रईस ने तो औरंगजेब को कर्ज देने से मना कर दिया।
संबंधित खबरें
विरजी वोरा दुनिया का सबसे रईस कारोबारी
संबंधित खबरें
सूरत के कारोबारी विरजी वोरा दुनिया के सबसे रईस ट्रेडर कहलाते थे। 17 वीं शताब्दी के मध्य में विरजी वोरा का दुनिया भर में डंका बजता था। ऐसा कहा जाता है कि दक्कन की राजनीति में फंसने पर औरंगजेब की वित्तीय स्थिति डांवाडोल हो गई थी। तो उसने सूरत के कारोबारियों से ब्याज मुक्त कर्ज मांगा था। लेकिन कारोबानियों ने उसे देने से मना कर दिया था। विरजी वोर की अमीरी ऐसी थी कि वह अंग्रेजों को भी लोन दिया करते थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed