एक फीसदी अमीरों के पास India की 40% संपत्ति, दो साल में 64 बढ़ गए अरबपति- Oxfam का खुलासा

Oxfam's Survival of the Richest Report in Hindi: ऑक्सफैम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि देश के शीर्ष 100 अरबपतियों पर ढाई प्रतिशत टैक्स या फिर टॉप 10 भारतीय अरबतियों पर पांच फीसदी टैक्स से आने वाली रकम बच्चों को स्कूल में वापस लाने के लिए जरूरी राशि को लगभग कवर कर देगी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Oxfam's Survival of the Richest Report in Hindi: भारत के सबसे अमीर लोगों (सिर्फ एक फीसदी) के पास मौजूदा समय में देश की कुल 40 फीसदी संपत्ति है, जबकि निचली आधी आबादी के पास सिर्फ तीन प्रतिशत दौलत है। यह खुलासा ऑक्सफैम की 'सर्वाइवल ऑफ दि रिचेस्ट' नाम की रिपोर्ट के जरिए हुआ है, जिससे यह भी पता चला है कि पुरुष कर्मचारियों को जहां एक रुपए मिलता था, वहीं महिला श्रमिकों को सिर्फ 63 पैसे मिलते थे।
सोमवार (16 जनवरी, 2023) को वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की सालाना बैठक के पहले दिन सामने आई इस नई स्टडी में ऑक्सफैम इंटरनेशनल की ओर से कहा गया कि भारत के 10 सबसे अमीर लोगों पर पांच फीसदी का टैक्स लगाकर जो रकम एकजुट होगी, उससे बच्चों को स्कूल वापस (जिनकी पढ़ाई छूटी या फिर जो नहीं जाते हैं) लाया जा सकता है।
End Of Feed