India Shelter Finance IPO: खुलने जा रहा इंडिया शेल्टर का आईपीओ, 150 रु पहुंच गया है GMP

India Shelter Finance IPO: रिटेल निवेशकों को प्राइस बैंड के ऊपरी रेट यानी 493 रु के हिसाब से 30 शेयरों की लॉट के लिए कम से कम निवेश राशि 14,790 रु है। इंडिया शेल्टर फाइनेंस का आईपीओ मंगलवार 12 दिसंबर से एंकर निवेशकों के लिए खुल गया है।

इंडिया शेल्टर फाइनेंस आईपीओ

मुख्य बातें
  • बुधवार को खुलेगा इंडिया शेल्टर का आईपीओ
  • 150 रु पर है जीएमपी
  • 30 शेयरों का है लॉट साइज

India Shelter Finance IPO: इंडिया शेल्टर फाइनेंस का आईपीओ (IPO) बुधवार 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। इसमें निवेशकों के पास शुक्रवार 15 दिसंबर तक आवेदन करने का मौका होगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 1,200 करोड़ रु जुटाएगी। इश्यू में 1.62 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी वैल्यू 800 करोड़ रु होगी। वहीं 400 करोड़ रु के 0.81 करोड़ शेयर ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) के जरिए बेचे जाएंगे। इंडिया शेल्टर फाइनेंस के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 469 रु से 493 रु प्रति शेयर है। आईपीओ में एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 30 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 30 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कम से कम कितना करना होगा निवेश

संबंधित खबरें
End Of Feed