India Shelter Finance IPO:डिया शेल्टर फाइनेंस ने लिस्टिंग पर दिया 26 फीसदी रिटर्न, अब मुनाफावसूली, शेयर 9 फीसदी टूटे

India Shelter Finance: आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 360 करोड़ रुपये जुटाए थे। वहीं रिटेल निवेशकों ने 9.95 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 28.51 गुना और QIB ने 89.7 गुना आवेदन किया था।

इंडिया शेल्टर फाइनेंस लिस्टिंग प्राइस

India Shelter Finance: इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड का शेयर बुधवार को 493 रुपये के निर्गम मूल्य (IPO) पर लगभग 26 प्रतिशत की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ। BSE पर कंपनी के शेयर की शुरुआत अपने निर्गम मूल्य से 24.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 612.70 रुपये पर हुई। बाद में यह 26.77 प्रतिशत चढ़कर 625 रुपये पर पहुंच गया। NSE पर कंपनी का शेयर 25.76 प्रतिशत के उछाल के साथ 620 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। सुबह के कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,236.26 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के आरंभिक IPO को शुक्रवार को पेशकश के अंतिम दिन करीब 38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। लेकिन अब निवेशकों ने मुनाफा वसूली शुरू कर दी है। दोपहर 12 तक शेयर 8.7 फीसदी टूट कर 560 रुपये पर आ गया है।

संबंधित खबरें

निवेशकों का मिला था अच्छा रिस्पांस

संबंधित खबरें

आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 360 करोड़ रुपये जुटाए थे। वहीं रिटेल निवेशकों ने 9.95 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 28.51 गुना और QIB ने 89.7 गुना आवेदन किया था। आईपीओ के तहत 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 469-493 रुपये प्रति शेयर था।

संबंधित खबरें
End Of Feed