कोबाल्ट, तांबा, लिथियम और निकल के उत्पादन में अग्रणी बनेगा भारत! हिंदुस्तान जिंक चेयरपर्सन को उम्मीद

India's Minerals Production: वेदांत समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने कहा कि भारत दुनिया में महत्वपूर्ण खनिजों का अग्रणी और सबसे टिकाऊ उत्पादक बनने के मिशन पर है।

भारत दुनिया में महत्वपूर्ण खनिजों का अग्रणी उत्पादक बनने के मिशन पर (तस्वीर-X)

India's Minerals Production: भारत दुनिया में महत्वपूर्ण खनिजों का अग्रणी और सबसे टिकाऊ उत्पादक बनने के मिशन पर है। वेदांत समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने यह बात कही। कोबाल्ट, तांबा, लिथियम और निकल जैसे महत्वपूर्ण खनिजों का इस्तेमाल पवन टरबाइन से लेकर इलेक्ट्रिक कारों तक स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में होता है। इलेक्ट्रिक कारों के लिए बैटरियों के उत्पादन में महत्वपूर्ण खनिजों की विशेष रूप से मांग है।

महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा खनन और धातु क्षेत्र

हेब्बार ने हाल ही में मियामी में बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ग्लोबल मेटल्स, खनन एवं इस्पात सम्मेलन 2024 में कहा कि खनन और धातु क्षेत्र शुद्ध-शून्य लक्ष्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एक बयान में शनिवार को हेब्बर के हवाले से कहा गया कि हम भारत के प्राकृतिक संसाधनों के अग्रणी के रूप में अपनी भूमिका को बहुत गंभीरता से लेते हैं और हम इस आर्थिक वृद्धि का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।

खनिज भविष्य को तैयार करने की कुंजी

खनन और धातु क्षेत्र के पास भविष्य को तैयार करने की कुंजी है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर शुद्ध-शून्य लक्ष्यों को हासिल करने के लिए खनिजों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और इस मांग को पूरा करना आसान नहीं होगा।

End Of Feed