Forged Wheels Production: भारत शुरू करेगा रेलगाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले पहियों का एक्सपोर्ट, 70 साल से कर रहा आयात

Forged Wheels Production: रेलवे ने पहले चरण में 650 करोड़ रुपये की लागत से चेन्नई के पास गुम्मिडिपोंडी में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड के साथ एक जॉइंट वेंचर (जेडब्ल्यू) शुरू किया है।

भारत करेगा ट्रेन के पहियों का एक्सपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत शुरू करेगा फोर्ज्ड व्हील का एक्सपोर्ट
  • 70 साल से देश कर रहा आयात
  • पहला प्लांट लगाने की शुरू हो गई तैयारी

Forged Wheels Production: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि रेलगाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले पहियों (फोर्ज्ड व्हील) का आयातक होने के 60 से 70 साल बाद भारत अब इसका निर्यात करने के लिए तैयार है। बता दें कि वैष्णव के पास इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भी है। उन्होंने अमेरिका की सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरर क्वालकॉम के चेन्नई डिजाइन सेंटर का उद्घाटन करने के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि रेलवे के लिए फोर्ज्ड व्हील का उत्पादन करने के लिए एक प्लांट स्थापित करने की निर्माण गतिविधियां तमिलनाडु में शुरू हो गई हैं।

ये भी पढ़ें -

650 करोड़ रुपये की लागत से होगा तैयार

रेलवे ने पहले चरण में 650 करोड़ रुपये की लागत से चेन्नई के पास गुम्मिडिपोंडी में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड के साथ एक जॉइंट वेंचर (जेडब्ल्यू) शुरू किया है। वैष्णव ने संवाददाताओं से कहा वंदे भारत ट्रेन बहुत सफल रही है।

End Of Feed