Remittance: प्रवासियों ने भारत में जमकर भेजा पैसा, दुनिया में पहुंचा टॉप पर, 125 अरब डॉलर भेज दिया स्वदेश

Migration And Development Brief Report: भारत में राशि भेजने में बढ़ोतरी की प्रमुख वजह महंगाई में गिरावट और उच्च आय वाले देशों में मजबूत श्रम बाजार हैं, जिससे अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर में कुशल भारतीय ज्यादा पैसा भेज रहे हैं।भारत में कुल भेजी गई रकम में इन तीन देशों का हिस्सा 36 प्रतिशत है।

पैसा भेजने में भारतीय टॉप पर

Migration And Development Brief Report:दुनिया भर में बसे भारतीय प्रवासियों ने अपने देश जमकर पैसा भेजा है। विश्व बैंक की माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट ब्रीफ के अनुसार भारतीय प्रवासी पैसा भेजने में एक बार फिर अव्वल रहे हैं। प्रवासी भारतीयों ने साल 2023 में 125 अरब डॉलर की रकम भेजी है। इसके बाद मेक्सिको (67 बिलियन डॉलर) और चीन (50 बिलियन डॉलर) हैं। वर्तमान में दक्षिण एशिया में भेजे जाने वाले कुल राशि में भारत की हिस्सेदारी 66 प्रतिशत है, जो 2022 में 63 प्रतिशत से अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार रकम भेजने की वृद्धि दर लैटिन अमेरिका और कैरेबियन (8 प्रतिशत) में सबसे अधिक है, इसके बाद दक्षिण एशिया (7.2 प्रतिशत) और पूर्वी एशिया और प्रशांत (3 प्रतिशत) का स्थान है।

संबंधित खबरें

भारत में बढ़ती रकम की वजह

संबंधित खबरें

भारत में राशि भेजने में बढ़ोतरी की प्रमुख वजह महंगाई में गिरावट और उच्च आय वाले देशों में मजबूत श्रम बाजार हैं, जिससे अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर में कुशल भारतीय ज्यादा पैसा भेज रहे हैं।भारत में कुल भेजी गई रकम में इन तीन देशों का हिस्सा 36 प्रतिशत है। इसके अलावा खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) से उच्च प्रवाह ने भी तेजी लाने में योगदान दिया, विशेष रूप से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से, जो भारत के कुल राशि का 18 प्रतिशत हिस्सा है, जो अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश है।

संबंधित खबरें
End Of Feed