शहरी इलाकों में बेरोजगारी घटी,लेकिन चुनावी राज्य राजस्थान-छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बढ़ा सकते हैं टेंशन

NSSO PLFS Unemployment Data:जनवरी-मार्च के दौरान पुरुषों की तुलना में महिलाओं की बेरोजगारी दर ज्यादा रही है। इस दौरान महिलाओं में बेरोजगारी दर 9.2 फीसदी और पुरूषों में महंगाई दर 6.0 फीसदी रही है। साफ है कि महिलाओं को अभी भी पुरुषों की तुलना में रोजगार के कम अवसर मिल रहे हैं।

रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर

NSSO PLFS Unemployment Data: जनवरी -मार्च के दौरान बेहतर आर्थिक गतिविधियों की वजह से बेरोजगारी दर में गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट शहरी इलाकों में आई है। NSSO द्वारा जनवरी-मार्च की अवधि के लिए किए गए PLFS (सर्वे) में बेरोजगारी दर 7.2 फीसदी से गिरकर 6.8 फीसदी पर आ गई है। रोजगार के अवसर बढ़ने की प्रमुख वजह सर्विस सेक्टर में डिमांड बढ़ना रहा है। अहम बात यह है कि बेरोजगारी दर महिला और पुरूष दोनों कैटेगरी में गिरी है। यह आकड़े इसलिए भी अहम है कि कोविड-19 की महामारी के दौरान दूसरी लहर में शहरी इलाकों में रोजगार के अवसर आधे रह गए थे।
संबंधित खबरें
साल 2022 से जारी है गिरावट का दौर
संबंधित खबरें
NSSO द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर में बीते साल 2022 से लगातार गिरावट आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार जनवरी-मार्च 2022 में शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर 8.2 फीसदी थी। जो कि अप्रैल-जून में 7.6 फीसदी, जुलाई-सितंबर में 7.2 फीसदी, अक्टूबर-दिसंबर में 7.2 फीसदी और फिर अब जनवरी-मार्च 2023 में 6.8 फीसदी पर आ गई है।
संबंधित खबरें
End Of Feed