सेमीकंडक्टर में भारत लगाएगा लंबी छलांग,अमेरिका करेगा अहम समझौता

India-USA Commercial Dialogue : सेमीकंडक्टर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए अमेरिका भारत के साथ समझौता करने जा रहा है। उसका मानना है कि भारत में इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। और कई अमेरिकी कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर पार्ट की सप्लाई चेन में नए अवसरों को तलाश रही हैं।

सेमीकंडक्टर में आत्मनिर्भर बनेगा भारत !

India-USA Commercial Dialogue : भारत और अमेरिका सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के लिए बड़ा समझौता करने जा रहे हैं। भारत दौरे पर आईं अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने बृहस्पतिवार को कहा कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए वह भारत के साथ एक सहमति पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर करेंगी। भारत में इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। कई अमेरिकी कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर पार्ट की सप्लाई चेन में नए अवसरों को तलाश रही हैं। ऐसे में भारत और अमेरिका मिलकर इस दिशा में नए सहयोग स्थापित कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री ने क्या कहा

संबंधित खबरें

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने संवाददाताओं से कहा कि हम दोनों देशों के बीच सेमीकंडक्टर के कॉमर्शियल संभावानों को कैसे बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके बारे में बात की है। सेमीकंडक्टर का कैसे इको सिस्टम विकसित किया जाय, निजी निवेश को कैसे बढ़ाया जाय, इन सब मुद्दों पर हम बातचीत करने को तैयार है। इस बातचीत में दोनों देशों के बीच संयुक्त उद्यमों या आईटी साझेदारी के अवसरों का पता लगाना भी शामिल है। इसमें शॉर्ट टर्म और लांग टर्म रणनीतिक अवसरों को तलाश रहे हैं। रायमोंडो ने कहा कि दोनों देशों को इलेक्ट्रॉनिक सप्लाई चेन में एक बड़ी भूमिका निभानी होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed