India vs Pakistan T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच में विज्ञापनों पर कंपनियां लुटा रही पैसा, हर 10 सेकंड में 40 लाख रुपये होंगे खर्च

India-Pakistan T20 : वैश्विक कंपनियां अमेरिका में आयोजित होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के विज्ञापन पर पैसा खर्च कर रही हैं। ईटी के मुताबिक खेल सेवाएँ प्रदान करने वाली डीएंडपी एडवाइजरी के प्रबंध भागीदार संतोष एन. ने कहा कि खेल के लिए विज्ञापन स्लॉट 10 सेकंड के लिए 4 मिलियन रुपये ($48,000) तक बिक सकते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के विज्ञापन पर पैसा खर्च कर रही हैं कंपनियां।

India vs Pakistan T20 World Cup 2024 : भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। यह न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यह स्टेडियम लास वेगास में फॉर्मूला 1 ग्रैंड प्रिक्स एरिना से मॉड्यूलर स्टैंड का उपयोग करके तीन महीने में बनाया गया है। यह टूर्नामेंट पहली बार अमेरिका में आयोजित किया जा रहा है, और खेल कैरेबियाई देशों में भी खेले जाएंगे।

ऐसे में वैश्विक कंपनियां अमेरिका में आयोजित होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के विज्ञापन पर पैसा खर्च कर रही हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से ईटी ने बताया कि खेल सर्विस देने वाली डीएंडपी एडवाइजरी के मैनेजमेंट पार्टनर संतोष एन. ने कहा कि खेल के लिए विज्ञापन स्लॉट 10 सेकंड के लिए 40 लाख रुपये ($48,000) तक में बिक सकते हैं। भारत-पाकिस्तान मैच पर हमेशा प्रीमियम डिमांड होती है।

विज्ञापनों पर इतना होगा खर्च

उन्होंने कहा कि भारत के खेलों के लिए 10 सेकंड का स्लॉट औसतन लगभग 2 मिलियन रुपये कमाएगा। इसकी तुलना में, सुपर बाउल विज्ञापन 30 सेकंड के लिए $6.5 मिलियन बताया गया है और 2022 के फुटबॉल विश्व कप के दौरान यूके विज्ञापन के लिए 30 सेकंड के लिए लगभग £400,000 ($511,000) थी।

End Of Feed