ET Now Global Business Summit 2024: भारत करेगा वंदे भारत का निर्यात, अप्रैल से 5G में दुनिया के दिग्गजों को देगा टक्कर-अश्विनी वैष्णव
ET Now Global Business Summit 2024: अश्विनी वैष्णव ने इकोनॉमी ग्रोथ के उन चार पीलर्स के बारे में बात की, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनाया है। वंदे भारत ट्रेन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का निर्माण शुरू हो चुका है।
ET Now
हर रोज कितना रेलवे लाइन का निर्माण
अश्विनी अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2004 से 2014 तक चार किलोमीटर एक दिन में रेलवे लाइन का निर्माण होता था। अब 15 किलोमीटर एक दिन में रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि 10 साल में 41 हजार किलोमीटर रेलवे नेटवर्क का इलेक्ट्रिफिकेशन किया गया है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2004 से 2014 तक रेलवे में निवेश 15,674 हजार करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कैपेक्स 2,52,000 करोड़ रुपये है।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का निर्माण शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में बहुत सारी अधानुकि सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम जल्द ही वंदे भारत ट्रेनों का निर्यात करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा हम विकसित भारत की नींव रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि 280 किलोमीटर की हाई स्पीड रेल परियोजना पूरी हो गई है। बीकेसी, मुंबई से ठाणे तक 21 किमी लंबी समुद्री सुरंग का निर्माण शुरू हो चुका है।
बदल गया नौकरशाहों के सोचने का तरीका
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नौकरशाहों के सोचने का तरीका बदल दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले अप्रैल या मई में 5G नेटवर्क को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। हम हुआवेई, एरिक्सन, जेडटीई जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited