2025 तक जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत, डबल डिजिट में कई सेक्टरों की ग्रोथ रेट : G20 शेरपा अमिताभ कांत

4th Largest Economy In The World: अमिताभ कांत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट में लिखा है कि पिछली तीन तिमाहियों में देश की ग्रोथ रेट 8% रही है। वहीं अब भारत 27 देशों के साथ भारतीय मुद्रा रुपये में व्यापार कर रहा है। इसके अलावा स्टील, सीमेंट और ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टरों में डबल डिजिट की वृद्धि दर दिख रही है।

4th Largest Economy In The World

विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

मुख्य बातें
  • भारत बनेगा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
  • 2025 में जापान को छोड़ देगा पीछे
  • डबल डिजिट में कई सेक्टरों की ग्रोथ रेट

4th Largest Economy In The World: G20 में भारत के शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत के मुताबिक भारत 2025 तक जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है। इसे लेकर कांत ने 2013 में फ्रैजाइल 5 से 2024 में दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं तक भारत की खास यात्रा से जुड़े अहम डेटा शेयर किए हैं। इनमें रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन शामिल है, जो कि अप्रैल में 2 लाख करोड़ रु के आंकड़े को पार कर गया। अप्रैल में भारत का जीएसटी कलेक्शन 2.1 लाख करोड़ रु रहा, जो जीएसटी सिस्टम लागू होने से अब तक सबसे अधिक है।

ये भी पढ़ें -

PepsiCo: पेप्सी घटाएगी Lay's में पाम तेल की मात्रा, अब इस ऑयल से तैयार होगी चिप्स

8 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ रेट

कांत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट में लिखा है कि पिछली तीन तिमाहियों में देश की ग्रोथ रेट 8% रही है। वहीं अब भारत 27 देशों के साथ भारतीय मुद्रा रुपये में व्यापार कर रहा है। इसके अलावा स्टील, सीमेंट और ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टरों में डबल डिजिट की वृद्धि दर दिख रही है।

ई-ट्रांजेक्शन में भारत की हिस्सेदारी 46%

डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत ग्लोबल लीडर बन गया है। देश में ई-ट्रांजेक्शन बढ़कर 134 अरब हो गईं, जो सभी ग्लोबल डिजिटल प्लेटफॉर्म का 46% है।

महंगाई दर में आई गिरावट

जन धन, आधार और मोबाइल ट्रिनिटी के तहत खोले गए खातों में इस समय 2.32 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बैलेंस है। वहीं वित्त वर्ष 2003-04 से 2013-14 के बीच औसत महंगाई दर 8.2 फीसदी रही, जो कि वित्त वर्ष 203-14 से 2022-23 के दौरान घटकर 5% रह गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited