Indian Bank: इंडियन बैंक को हुआ 41% बढ़त के साथ 2403 करोड़ का मुनाफा, कुल इनकम रही 16,945 करोड़

Indian Bank Q1 Results: अप्रैल-जून तिमाही के दौरान इंडियन बैंक की ब्याज इनकम और प्रॉफिट बढ़े। वहीं एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर इसके एनपीए अनुपात में कमी आई।

Indian Bank Q1 Results

इंडियन बैंक का मुनाफा बढ़ा

मुख्य बातें
  • इंडियन बैंक का प्रॉफिट बढ़ा
  • 41% की हुई बढ़त
  • बैंक को 2403 करोड़ का मुनाफा

Indian Bank Q1 Results: पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का मुनाफा 41 प्रतिशत बढ़कर 2,403 करोड़ रुपये हो गया है। चेन्नई स्थित इस बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,709 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। बैड डेट में कमी से बैंक के नतीजे बेहतर रहे हैं। इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बैंक की कुल इनकम बढ़कर 16,945 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 14,759 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें -

Digitalisation: फाइनेंशियल सेक्टर के डिजिटलाइजेशन से खुल रहा नेक्स्ट जेन बैंकिंग का रास्ता, वित्तीय सेवाओं की लागत हुई कम

ब्याज इनकम भी बढ़ी

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज इनकम सालाना आधार पर 13,049 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,039 करोड़ रुपये हो गई। एसेट क्वालिटी के मामले में बैंक की ग्रॉस एनपीए 30 जून, 2024 तक कुल कर्ज पर 3.77 प्रतिशत थीं। यह आंकड़ा एक साल पहले 5.47 प्रतिशत था।

नेट एनपीए अनुपात भी घटा

बैंक का नेट एनपीए भी सालाना आधार पर 0.70 प्रतिशत से घटकर 0.39 प्रतिशत पर आ गया। एनपीए घटने के कारण बैड डेट के लिए प्रावधान एक साल पहले की इसी तिमाही के 930 करोड़ रुपये से घटकर 896 करोड़ रुपये रह गया। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (Capital Adequacy Ratio) 30 जून, 2023 को 15.78 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 16.47 प्रतिशत हो गया। (इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited