Indian Bank: इंडियन बैंक को हुआ 41% बढ़त के साथ 2403 करोड़ का मुनाफा, कुल इनकम रही 16,945 करोड़

Indian Bank Q1 Results: अप्रैल-जून तिमाही के दौरान इंडियन बैंक की ब्याज इनकम और प्रॉफिट बढ़े। वहीं एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर इसके एनपीए अनुपात में कमी आई।

इंडियन बैंक का मुनाफा बढ़ा

मुख्य बातें
  • इंडियन बैंक का प्रॉफिट बढ़ा
  • 41% की हुई बढ़त
  • बैंक को 2403 करोड़ का मुनाफा

Indian Bank Q1 Results: पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का मुनाफा 41 प्रतिशत बढ़कर 2,403 करोड़ रुपये हो गया है। चेन्नई स्थित इस बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,709 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। बैड डेट में कमी से बैंक के नतीजे बेहतर रहे हैं। इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बैंक की कुल इनकम बढ़कर 16,945 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 14,759 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें -

ब्याज इनकम भी बढ़ी

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज इनकम सालाना आधार पर 13,049 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,039 करोड़ रुपये हो गई। एसेट क्वालिटी के मामले में बैंक की ग्रॉस एनपीए 30 जून, 2024 तक कुल कर्ज पर 3.77 प्रतिशत थीं। यह आंकड़ा एक साल पहले 5.47 प्रतिशत था।

End Of Feed