Indian Bank q2 earnings: इंडियन बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा 36 फीसदी बढ़कर 2707 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Indian Bank Q2 Income: इंडियन बैंक की कुल आय बढ़कर 17,770 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 15,736 करोड़ रुपये थी। बैंक ने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 15,348 करोड़ रुपये की ब्याज आय दर्ज की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 13,743 करोड़ रुपये थी।

Indian Bank, Indian Bank Result,

इंडियन बैंक रिजल्ट।

Indian Bank q2 profit: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 2,707 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। चेन्नई स्थित बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,988 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

इंडियन बैंक की कुल आय

इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 17,770 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 15,736 करोड़ रुपये थी। बैंक ने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 15,348 करोड़ रुपये की ब्याज आय दर्ज की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 13,743 करोड़ रुपये थी।

शुद्ध ब्याज आय

शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही के 5,741 करोड़ रुपये से आठ प्रतिशत बढ़कर 6,194 करोड़ रुपये हो गई। बैंक ने सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में सुधार देखा, जो सितंबर, 2024 के अंत में सकल ऋण पर घटकर 3.48 प्रतिशत रह गईं। एक साल पहले यह आंकड़ा 4.97 प्रतिशत था।

एनपीए 0.27 प्रतिशत घटा

इसी तरह, शुद्ध एनपीए पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत के 0.60 प्रतिशत से घटकर सितंबर, 2024 के अंत में 0.27 प्रतिशत पर आ गया।

भाषा इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited