विदेश में बैठे भारतीय बिजनेसमैन ने दिखाया दिल, कर्मचारियों और उनके परिवारों पर लुटाए 30 करोड़

सोहन रॉय ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को अपनी कंपनी के प्रति योगदान के लिए बतौर गिफ्ट 30 करोड़ रु दिए हैं। ये पैसा "सिल्वर जुबली गिफ्ट" के रूप में दिया गया।

विदेश में बैठे भारतीय बिजनेसमैन ने दिखाया दिल

मुख्य बातें
  • सोहन रॉय ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवार को दिए 30 करोड़
  • कंपनी के प्रति योगदान के लिए दिया खास तोहफा
  • UAE में है रॉय का कारोबार

Sohan Roy Gave Rs 30 Crore To Employees & Families : Aries Group के फाउंडर सोहन रॉय (Sohan Roy) ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों पर 30 करोड़ रु खर्च कर दिए। रॉय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मौजूद एक भारतीय बिजनेसमैन हैं। उन्होंने अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को अपनी कंपनी के प्रति योगदान के लिए बतौर गिफ्ट 30 करोड़ रु दिए हैं। ये पैसा "सिल्वर जुबली गिफ्ट" के रूप में दिया गया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इंजीनियर हैं रॉय

सोहन रॉय एक मरीन इंजीनियर हैं और उन्होंने 1998 में एरीज मरीन एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज की स्थापना की थी। एरीज मरीन दुनिया भर के 25 देशों में काम कर रही 59 कंपनियों के साथ मध्य पूर्व में सबसे बड़े मल्टीनेशनल ग्रुप्स में से एक बन गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed