Employment In India: अप्रैल-जून में जमकर भर्ती करेंगी कंपनियां, सैलरी में भी होगी बढ़ोतरी

Employment In India: मैनपावरग्रुप के नए एम्प्लॉयमेंट आउटलुक सर्वे के अनुसार, भारत में 36 प्रतिशत कंपनियां अगली तिमाही में और अधिक कर्मचारियों को भर्ती करने की योजना बना रही हैं।

अप्रैल-जून में जमकर भर्ती करेंगी कंपनियां

मुख्य बातें
  • अप्रैल-जून में भर्ती करेंगी कंपनियां
  • सैलरी में होगी बढ़ोतरी
  • नए सर्वे में हुआ खुलासा

Employment In India: भारत में अप्रैल-जून तिमाही में बड़े स्तर पर भर्तियां हो सकती हैं। ये खुलासा एक नये सर्वे में हुआ है। भारत में एम्प्लॉयर आगामी जून तिमाही में तेजी से भर्ती की योजना बना रहे हैं। मैनपावरग्रुप के नए एम्प्लॉयमेंट आउटलुक सर्वे के अनुसार, भारत में 36 प्रतिशत कंपनियां अगली तिमाही में और अधिक कर्मचारियों को भर्ती करने की योजना बना रही हैं। इस सर्वे पर आधारित जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि लगभग 3,150 एम्प्लॉयर के साथ बातचीत की गई है, जिसमें 36 प्रतिशत कंपनियां अधिक भर्तियां करेंगी।

ये भी पढ़ें -

सैलरी में बढ़त की उम्मीद

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के 42 देशों के बीच नौकरी देने के मामले में सबसे मजबूत ट्रेंड भारत में दिख रहा है। भर्ती के अलावा 50 प्रतिशत एम्प्लॉयर्स ने सैलरी में ग्रोथ की भी बात कही। हालांकि 14 प्रतिशत एम्प्लॉयर ने सैलरी में गिरावट की आशंका जताई, जबकि 33 प्रतिशत कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद कर रहे हैं।

End Of Feed