QIP Investment: क्या होता QIP, जिससे कंपनियों ने 2024 में बनाया कीर्तिमान; जुटा लिए रिकॉर्ड 1.21 लाख करोड़ रुपये

QIP Transactions: नवंबर तक भारतीय कंपनियों ने क्यूआईपी के जरिए कुल 1,21,321 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह आंकड़ा पिछले कैलेंडर वर्ष में जुटाए गए 52,350 करोड़ रुपये की तुलना में दो गुना ज्यादा है।

योग्य संस्थागत नियोजन, क्यूआईपी लेन-देन।

QIP Transactions: इस साल भारतीय कंपनियों ने योग्य संस्थागत नियोजन (QIP) के जरिए अब तक का सबसे बड़ा निवेश जुटाया है, जो 1.21 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। क्यूआईपी के माध्यम से पूंजी जुटाने का यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले दोगुना अधिक है, और इसने 2024 को अब तक का सबसे अच्छा वर्ष बना दिया है।

क्यूआईपी के माध्यम से जुटाए गए 1.21 लाख करोड़ रुपये

प्राइम डेटाबेस द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, नवंबर तक भारतीय कंपनियों ने क्यूआईपी के जरिए कुल 1,21,321 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह आंकड़ा पिछले कैलेंडर वर्ष में जुटाए गए 52,350 करोड़ रुपये की तुलना में दो गुना ज्यादा है। इस शानदार वृद्धि को लेकर विश्लेषकों का मानना है कि मजबूत शेयर बाजार और उच्च मूल्यांकन इसके मुख्य कारण रहे हैं।

क्यूआईपी क्या है?

योग्य संस्थागत नियोजन (QIP) एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए सूचीबद्ध कंपनियां बिना किसी सार्वजनिक निर्गम के सीधे संस्थागत निवेशकों से धन जुटाती हैं। यह एक तेज़ और प्रभावी तरीका है जिससे कंपनियां अपने फंड को बिना किसी जटिलता के बढ़ा सकती हैं। इस प्रक्रिया में कंपनियों को बाजार नियामकों के सामने निर्गम-पूर्व फाइलिंग जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है।

End Of Feed