Indian Economics: बढ़ रही धमक... IMF का प्रोजेक्शन: चीन-अमेरिका को पीछे छोड़ देगा भारत!

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के मुख्य अर्थशास्त्री पियरे ओलिवर गोरिंचेस ने भारत के डिजिटलीकरण के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि यह कदम बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला रहा है। इससे भारत की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा हुआ है। देश अब मजबूत स्थिति में है और उसकी अर्थव्यवस्था जोखिम वाले समय में भी बढ़ रही है।

आईएमएफ(IMF) ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर जो दावे किए हैं वो उम्मीदों से भरा हुआ है। भारत जल्द ही चीन और अमेरिका को पीछे छोड़ देगा। आईएमएफ ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था जोखिम वाले समय में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने कहा कि भारत मजबूत स्थिति के साथ जी-20 देशों का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। अगले साल जी-20 अध्यक्ष के रूप में वह दुनिया पर अपनी छाप छोड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत इस समय फैले अंधेर में ब्राइट स्पॉट कहलाने का हकदार है। इस समय मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से ग्रो कर रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यह वृद्धि संरचनात्मक सुधारों पर आधारित है।

आईएमएफ ने कहा कि भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। जब यह 6.8 या 6.1 की ठोस दर के साथ बढ़ रही है। वह भी ऐसे वक्त में जब बाकी की अर्थव्यवस्थाएं, विकसित अर्थव्यवस्थाएं उस गति से नहीं बढ़ रहीं हैं।

End Of Feed