Indian Economy: 2030 तक दोगुनी होगी भारतीय अर्थव्यवस्था, तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए चाहिए खास रणनीति

Indian Economy: अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में वर्तमान में भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जिसका आकार करीब 3,700 अरब डॉलर है। सुब्रह्मण्यम ने कहा, ‘‘ भारत एक बड़ा प्रभावशाली खिलाड़ी होगा..पहले ही उसका काफी महत्व है और 2047 तक वैश्विक मामलों में इसका और भी अधिक महत्व होगा। ’’

भारतीय अर्थव्यवस्था दोगुनी हो जाएगी

मुख्य बातें
  • 2030 तक दोगुनी होगी भारतीय अर्थव्यवस्था
  • नीति आयोग के सीईओ का बड़ा बयान
  • अभी भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

Indian Economy: नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने बुधवार को कहा कि भारत 2030 तक अपनी अर्थव्यवस्था का आकार आसानी से दोगुना कर सकता है। ‘पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया’ (पीएएफआई) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुब्रह्मण्यम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन भारत के लिए जलवायु प्रौद्योगिकी में अग्रणी बनने का एक अवसर है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी अर्थव्यवस्था 2030 तक आसानी से दोगुनी हो जाएगी... 2026-2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की भारत की महत्वाकांक्षा के लिए एक व्यापक रणनीति की आवश्यकता है।’’

ये भी पढ़ें -

पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में वर्तमान में भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जिसका आकार करीब 3,700 अरब डॉलर है। सुब्रह्मण्यम ने कहा, ‘‘ भारत एक बड़ा प्रभावशाली खिलाड़ी होगा..पहले ही उसका काफी महत्व है और 2047 तक वैश्विक मामलों में इसका और भी अधिक महत्व होगा। ’’

End Of Feed