लिस्टिंग पर 150% फायदा कराएगी इंडियन इमल्सीफायर ! 15 मई तक खुला है IPO, 200 रु पहुंचा GMP

Indian Emulsifier IPO GMP: इंडियन इमल्सीफायर लिमिटेड के आईपीओ को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। आईपीओ के पहले दिन सवा 2 बजे तक कंपनी का आईपीओ 1.27 सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी आईपीओ में 21,40,000 शेयर बेचेगी, जबकि इसे अब तक 27,19,000 शेयरों के लिए आवेदन मिले हैं।

Indian Emulsifier IPO GMP

इंडियन इमल्सीफायर का जीएमपी है 200 रु

मुख्य बातें
  • खुल गया इंडियन इमल्सीफायर का IPO
  • कुछ ही घंटों में हुआ फुल सब्सक्राइब
  • 200 रु पहुंच चुका है GMP
Indian Emulsifier IPO GMP: इंडियन इमल्सीफायर लिमिटेड का IPO खुल गया है। इसका आईपीओ 13 मई को खुलकर 16 मई को बंद होगा। जबकि कंपनी की लिस्टिंग 22 मई को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 125-132 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 42.39 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 1000 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 1000 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसका GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) बहुत अधिक है, जिसके चलते निवशकों की नजर इस पब्लिक इश्यू पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें -

हो चुका फुल सब्सक्राइब

इंडियन इमल्सीफायर लिमिटेड के आईपीओ को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। आईपीओ के पहले दिन सवा 2 बजे तक कंपनी का आईपीओ 1.27 सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी आईपीओ में 21,40,000 शेयर बेचेगी, जबकि इसे अब तक 27,19,000 शेयरों के लिए आवेदन मिले हैं।

150 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद

आईपीओ वॉच के अनुसार इंडियन इमल्सीफायर लिमिटेड का जीएमपी 200 रु पहुंच गया है। यानी अगर इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 132 रु भी फिक्स होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर ये करीब 150 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

केमिकल कंपनी है इंडियन इमल्सीफायर

इंडियन इमल्सीफायर 2020 में शुरू हुई कंपनी है। कंपनी एस्टर, फॉस्फेट एस्टर, इमिडाज़ोलिन, सक्सिनिमाइड्स, सल्फोसुसिनेट्स, स्पेशियलिटी इमल्सीफायर और फॉर्म्युलेटेड प्रोडक्ट्स पर फोकस करने वाली स्पेशियलिटी केमिकल्स इंडस्ट्री की कंपनी है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited