लिस्टिंग पर 150% फायदा कराएगी इंडियन इमल्सीफायर ! 15 मई तक खुला है IPO, 200 रु पहुंचा GMP

Indian Emulsifier IPO GMP: इंडियन इमल्सीफायर लिमिटेड के आईपीओ को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। आईपीओ के पहले दिन सवा 2 बजे तक कंपनी का आईपीओ 1.27 सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी आईपीओ में 21,40,000 शेयर बेचेगी, जबकि इसे अब तक 27,19,000 शेयरों के लिए आवेदन मिले हैं।

इंडियन इमल्सीफायर का जीएमपी है 200 रु

मुख्य बातें
  • खुल गया इंडियन इमल्सीफायर का IPO
  • कुछ ही घंटों में हुआ फुल सब्सक्राइब
  • 200 रु पहुंच चुका है GMP

Indian Emulsifier IPO GMP: इंडियन इमल्सीफायर लिमिटेड का IPO खुल गया है। इसका आईपीओ 13 मई को खुलकर 16 मई को बंद होगा। जबकि कंपनी की लिस्टिंग 22 मई को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 125-132 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 42.39 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 1000 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 1000 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसका GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) बहुत अधिक है, जिसके चलते निवशकों की नजर इस पब्लिक इश्यू पर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें -

हो चुका फुल सब्सक्राइब

इंडियन इमल्सीफायर लिमिटेड के आईपीओ को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। आईपीओ के पहले दिन सवा 2 बजे तक कंपनी का आईपीओ 1.27 सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी आईपीओ में 21,40,000 शेयर बेचेगी, जबकि इसे अब तक 27,19,000 शेयरों के लिए आवेदन मिले हैं।

End Of Feed