Indian Emulsifier Listing Price: 132 रुपये वाला आईपीओ 430 पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन निवेशकों को 225 फीसदी का मुनाफा

Indian Emulsifier Listing Price: ग्रे मार्केट प्रीमियम या इंडियन इमल्सीफायर्स आईपीओ का GMP भी जोरदार लिस्टिंग की तरफ संकेत दे रहा था। इंडियन इमल्सीफायर आईपीओ का प्राइस बैंड 125-132 रुपये तय किया गया था। 42.39 करोड़ रुपये का पब्लिक ऑफर 32.11 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था। Indian Emulsifiers' bumper debut

Indian Emulsifier IPO Listing

Indian Emulsifier Listing Price: दिग्गज केमिकल कंपनी इंडियन इमल्सीफायर की स्टॉक मार्केट में एंट्री जोरदार हुई है। कंपनी के शेयर NSE के SME प्लेटफॉर्म पर 225 फीसदी की प्रीमियम के साथ 430 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं। इंडियन इमल्सीफायर के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को 460 गुना से अधिक बोली मिली थी। लिस्टिंग के बाद इंडियन इमल्सीफायर शेयर का हाई लेवल प्राइस 451.50 रुपये और लो लेवल 410.05 रुपये रहा। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार 13 मई 2024 को खुला था और शुक्रवार 17 मई 2024 को बंद हुआ था।

इश्यू को मिला था जोरदार रिस्पॉन्स 225% ( Indian Emulsifiers' bumper Hike 225 % )इंडियन इमल्सीफायर के इश्यू को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और इसे रिटेल कैटेगरी में 484 गुना सब्सक्राइब किया गया था। ग्रे मार्केट प्रीमियम या इंडियन इमल्सीफायर्स आईपीओ का GMP भी जोरदार लिस्टिंग की तरफ संकेत दे रहा था। इंडियन इमल्सीफायर आईपीओ का प्राइस बैंड 125-132 रुपये तय किया गया था। 430 रुपये पर हुई लिस्टिंग से आईपीओ में निवेश करने वाले को पहले ही दिन 225.76 फीसदी का मुनाफा हुआ है। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों में तेजी देखी गई और यह उछलकर 451 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया।

क्या करती है Emulsifiers कंपनी42.39 करोड़ रुपये का पब्लिक ऑफर 32.11 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था। इसमें निवेशकों ने जोरदार रुचि दिखाई। गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने आवंटित कोटे से 779 गुना अधिक खरीदारी की, जबकि खुदरा निवेशकों ने अपने हिस्से से 485 गुना अधिक खरीदारी की। क्यूआईबी ने अपने हिस्से से 176 गुना अधिक खरीदारी की थी। 2020 में बनी इंडियन इमल्सीफायर्स एम्फोटेरिक, फॉस्फेट एस्टर, इमिडाजोलिन और वैक्स इमल्सीफायर्स सहित स्पेशल केमिकल बनाती और सप्लाई करती है।

Emulsifiers कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन ( Emulsifiers Financial Condition in 2023)कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें, तो वित्त वर्ष 2023 में सालाना आधार पर इसका मुनाफा (Emulsifiers Profit in 2023) 8936 फीसदी उछलकर 3.89 करोड़ रुपये और (Emulsifiers Revenu) रेवेन्यू 133 फीसदी उछलकर 41.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। वित्त वर्ष 2023-24 के शुरुआती 9 महीने अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 6.75 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (Emulsifiers Net Profit) हुआ था और रेवेन्यू 48.70 करोड़ रुपये रहा था।

End Of Feed