Engineering Goods Exports: भारत के इंजीनियरिंग सामानों के निर्यात में 10.2% बढ़त, 10.04 अरब डॉलर का हुआ एक्सपोर्ट

Engineering Goods Exports: कई चुनौतियों के बावजूद भारत का इंजीनियरिंग सामान का निर्यात 2023 के दिसंबर महीने में 10.20 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 10.04 अरब डॉलर (83428 करोड़ रु) रहा।

इंजीनियरिंग सामानों का निर्यात बढ़ा

मुख्य बातें
  • बढ़ा भारत का इंजीनियरिंग सामानों का निर्यात
  • 10.2 फीसदी की हुई बढ़त
  • दिसंबर में रहा 10.04 अरब डॉलर

Engineering Goods Exports: प्रमुख विकसित अर्थव्यवस्थाओं में भू-राजनीतिक तनाव (Geopolitical Tension) और सख्त वित्तीय स्थितियों से सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों के बावजूद भारत का इंजीनियरिंग सामान का निर्यात 2023 के दिसंबर महीने में 10.20 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 10.04 अरब डॉलर (83428 करोड़ रु) रहा। इंडियन इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (ईईपीसी) के चेयरमैन अरुण कुमार गरोडिया ने कहा है कि हालांकि यह ग्रोथ एक मजबूत रिवकरी को दिखाता है लेकिन मौजूदा वैश्विक आर्थिक स्थितियों के कारण सेक्टर को अब भी अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें -

माल ढुलाई लागत बढ़ रही

गरोडिया ने कहा कि इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण समय रहा है। यूरोप और अब पश्चिम एशिया में तनाव ने प्रमुख निगेटिव जोखिम पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जहां ओवरऑल मांग मजबूत बनी हुई है, वहीं लाल सागर संकट एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिससे ट्रांजिट समय में वृद्धि के कारण देरी और माल ढुलाई लागत बढ़ रही है।

End Of Feed