India-US Trade: चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान अमेरिका को भारतीय निर्यात 5.57 प्रतिशत बढ़ा, पहुंचा 59.93 अरब डॉलर
India-US Trade: अमेरिका को भारत का वस्तु निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान 5.57 प्रतिशत बढ़कर 59.93 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
भारत का US को निर्यात बढ़ा
- US को निर्यात बढ़ा
- भारत का निर्यात बढ़ा
- 5.57 फीसदी का इजाफा
India-US Trade: अमेरिका को भारत का वस्तु निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान 5.57 प्रतिशत बढ़कर 59.93 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पादों की मजबूत मांग से निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में अमेरिका को भारत का निर्यात 8.49 प्रतिशत बढ़कर सात अरब डॉलर रहा है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में अमेरिेका से भारत का आयात 1.91 प्रतिशत बढ़कर 33.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं दिसंबर में यह 9.88 प्रतिशत बढ़कर 3.77 अरब डॉलर रहा है।
ये भी पढ़ें -
Foreign Portfolio Investors: FPI की भारतीय बाजार से बेरुखी जारी, जनवरी में निकाल लिए 64156 करोड़ रु
दोनों देशों के बीच व्यापार और बढ़ेगा
विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा रुझान को देखते हुए कहा जा सकता है कि आगामी महीनों में दोनों देशों के बीच व्यापार और बढ़ेगा। अप्रैल-दिसंबर के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 93.4 अरब डॉलर रहा। वहीं ,इसी अवधि में भारत और चीन के बीच व्यापार 94.6 अरब डॉलर रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच संभावित व्यापार युद्ध भारतीय निर्यातकों के लिए बड़ी संभावनाएं पैदा करेगा।
भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार
वर्ष 2021-22 से अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। भारत के कुल माल निर्यात में अमेरिका का हिस्सा लगभग 18 प्रतिशत है, आयात में यह छह प्रतिशत से अधिक है। वहीं द्विपक्षीय व्यापार में यह लगभग 11 प्रतिशत बैठता है।
कुछ विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि यदि अमेरिका कुछ भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाता है, जैसा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है, तो इससे व्यापार प्रभावित हो सकता है।
29 अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क बढ़ा दिया
आर्थिक शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘यदि अमेरिका द्वारा इस तरह का कोई कदम उठाया जाता है तो भारत को दृढ़ता से और इसका जवाब देना चाहिए।’’
साल 2018 में जब अमेरिका ने भारतीय इस्पात और एल्युमीनियम पर कर लगाया था तो भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 29 अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क बढ़ा दिया, जिससे भारत को बराबर राजस्व की वसूली हुई। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Stock Market Investment Tips: राकेश झुनझुनवाला कैसे बने ‘बिग बुल’? 5000 से 47000 करोड़ का साम्राज्य बनाने में ये 3 सीख आईं काम
Budget 2025: 'हस्तशिल्प और चमड़ा सेक्टर को PLI स्कीम के तहत दी जाए वित्तीय मदद, बनेंगे रोजगार के अवसर', डेलॉयट ने दिया सुझाव
Foreign Portfolio Investors: FPI की भारतीय बाजार से बेरुखी जारी, जनवरी में निकाल लिए 64156 करोड़ रु
Best stocks for long term: गौरांग शाह के 2 बेहतरीन स्टॉक सिफारिशें, खरीदें और साल भर के लिए रखें, कितना होगा फायदा...
Indian Stock Market News: चार दिग्गज कंपनियों को 1.25 लाख करोड़ रुपये का झटका, बाजार में गिरावट का असर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited