India-US Trade: चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान अमेरिका को भारतीय निर्यात 5.57 प्रतिशत बढ़ा, पहुंचा 59.93 अरब डॉलर

India-US Trade: अमेरिका को भारत का वस्तु निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान 5.57 प्रतिशत बढ़कर 59.93 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

भारत का US को निर्यात बढ़ा

मुख्य बातें
  • US को निर्यात बढ़ा
  • भारत का निर्यात बढ़ा
  • 5.57 फीसदी का इजाफा

India-US Trade: अमेरिका को भारत का वस्तु निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान 5.57 प्रतिशत बढ़कर 59.93 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पादों की मजबूत मांग से निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में अमेरिका को भारत का निर्यात 8.49 प्रतिशत बढ़कर सात अरब डॉलर रहा है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में अमेरिेका से भारत का आयात 1.91 प्रतिशत बढ़कर 33.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं दिसंबर में यह 9.88 प्रतिशत बढ़कर 3.77 अरब डॉलर रहा है।

ये भी पढ़ें -

दोनों देशों के बीच व्यापार और बढ़ेगा

विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा रुझान को देखते हुए कहा जा सकता है कि आगामी महीनों में दोनों देशों के बीच व्यापार और बढ़ेगा। अप्रैल-दिसंबर के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 93.4 अरब डॉलर रहा। वहीं ,इसी अवधि में भारत और चीन के बीच व्यापार 94.6 अरब डॉलर रहा है।

End Of Feed